Sai Pallavi Without Makeup: बिना मेकअप के पिम्पल्स की दुकान लगती है साई पल्लवी, सिम्पल क्वीन की तस्वीरें देख डर मत जाना
Sai Pallavi Without Makeup: साउथ अभिनेत्री साई पल्लवी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। अपनी पुरानी वीडियो के चलते उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। इस मौके पर आपको दिखाते हैं साई की कुछ पुरानी तस्वीरें जिसमें वह बिना मेकअप के दिखाई दे रही हैं।
साई की ये तस्वीरें देख हैरान हो रहे फैंस
अपनी पहली ही फिल्म से छाने वाली टॉलीवुड की सिम्पल ब्यूटी साई पल्लवी नो मेकअप लुक के लिए वायरल होती है। साई ने पहले ही मन बना लिया था कि वह फिल्मों के लिए चेहरे पर मेकअप नहीं करेगी। इसलिए उन्होंने कई करोड़ों की मेकअप एड को भी ठुकरा दिया था। वैसे तो साई फिल्मों में बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन आज हमारे पास उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिसे देखकर आप हैरान होने वाले हैं। दरअसल साई की बिना मेकअप की ये क्लोज फोटो बहुत ही डरावनी दिखाई दे रही हैं।
सिम्पल ब्यूटी कही जाती है साई
साई पल्लवी को दक्षिण सिनेमा में सिम्पल ब्यूटी के नाम से जाना जाता है। क्योंकि वह हमेशा साधारण कपड़े और बिना मेकअप के ही नजर आती है। साई पल्लवी बेहद कम ही मेकअप करती है।
हो रही है ट्रोल
इन क्लोज-अप तस्वीरों को देखने के बाद फैंस यही कह रहे हैं कि इससे अच्छा मेकअप ही कर लेती। ये तस्वीर देखने के बाद लग रहा है कि साई की स्किन बहुत सेंसटीव है।
बॉयकॉट साई हो रहा ट्रेंड
दरअसल साई पल्लवी की दो साल पुरानी एक इंटरव्यू वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि मैं हिंसा को नहीं समझती, पाकिस्तान में लोग सोचते हैं कि हमारी सेना एक आतंकवादी समूह है, लेकिन हमारे लिए उनकी सेना वही है।' फलस्वरूप दृष्टिकोण बदल जाता है।
बिना मेकअप के साई
साई पल्लवी को मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है, वह फिल्मों में बिना मेकअप के ही शूट करती है। ये उनकी कुछ वायरल तस्वीरें हैं जिसमें साई के चेहरे पर पिम्पल नजर आ रहे हैं और उनके बाल भी रूखे-सूखे हैं।
रामायण में बनेगी सीता
साई पल्लवी नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। साई फिल्म में सीता के किरदार में है। जैसे ही उनका पुराना वीडियो सामने आया लोग उन्हें फिल्म से हटाने की मांग कर रहे हैं।
इस फिल्म में आएगी नजर
साई पल्लवी इन दिनों अपनी फिल्म 'अमरन' के प्रोमोशन में लगी हुई है। फिल्म की कहानी भारतीय सेना के जाबाज सैनिक की कहानी पर बनी है। फिल्म प्रोमो से पहले वह नेशनल वॉर मेमोरियल में अपनी टीम के साथ नजर आई।
Fashion Fight: दीपिका के कपड़े चुराकर पहनतीं हैं आलिया भट्ट? शादी तक में कर डाला था कॉपी, आखिरी वाली तो एक ही दर्जी से सिलवाई
Top 7 TV Gossips: हर्षद चोपड़ा संग रोमांस करेंगी शिवांगी जोशी, जेनिफर मिस्त्री ने खोली TMKOC कलाकारों की पोल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस टीम के गेंदबाज देखकर सब सोच में पड़ जाएंगे
हिंदू धर्म के 7 प्रमुख श्राप कौन से हैं, रामायण और महाभारत में है इनका उल्लेख, विष्णु जी ने भी झेला अभिशाप
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में नजर आई एक और सुंदरी, खूबसूरत आंखें देख किसी को याद आ रही ऐश्वर्या तो किसी को मोनालिसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited