​टाइट सिक्योरिटी के बीच घर से निकले सैफ-करीना, आगे पीछे पुलिस का पहरा देख कांप जाएंगे दुश्मन​

​बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान अब हादसे से उभर रहे हैं। अस्पताल से आने के बाद आज उन्हें घर से बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया। इस मौके पर उनके साथ पत्नी करीना कपूर भी थी। दोनों को टाइट सिक्योरिटी के साथ स्पॉट किया गया। आइए आपको दिखाते हैं तस्वीरें

घर से निकले सैफ-करीना
01 / 06

घर से निकले सैफ-करीना

16 जनवरी को हुए हादसे के बाद सैफ अली खान ठीक होकर घर आ गए थे। कुछ दिन पहले वह ठीक होकर घर लौटे हैं। सैफ अली खान को अपनी पत्नी करीना के साथ घर से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया। इस मौके पर वह एकदम फिट नजर आ रहे थे करीना कपूर और सैफ अली खान को साथ देखकर फैंस का दिन बन गया और जिन्हें सैफ की सेहत की चिंता हो रही थी उन्हें भी राहत मिली है। और पढ़ें

घर से निकले सैफ अली खान
02 / 06

घर से निकले सैफ अली खान

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान पहली बार घर से बाहर दिखाई दिए हैं। उन्हें गाड़ी में बैठकर कहीं जाते हुए देखा गया है।

सैफ के आगे-पीछे पहरा
03 / 06

सैफ के आगे-पीछे पहरा

सैफ अली खान के आगे पीछे पुलिस का पहरा है। घर से उनके साथ दो पुलिस वाले निकले थे। बता दें कि सैफ अली खान के आरोपी ने अभी तक सच नहीं बताया है।

फिट नजर आ रहे हैं सैफ
04 / 06

फिट नजर आ रहे हैं सैफ

लेटेस्ट स्पॉट हुई तस्वीरों में सैफ अली खान बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। वह आँखों पर चश्मा लगाकर स्वैग से चलते हुए दिखाई दिए। सैफ अली खान के दोनों तरफ पुलिस नजर आई।

करीना कपूर भी निकली साथ
05 / 06

करीना कपूर भी निकली साथ

सैफ अली खान के साथ पत्नी करीना कपूर भी साथ निकली थी। दोनों को कैजुअल कपड़ों में देखा गया था। करीना कपूर ने ग्रे टी-शर्ट पहनी थी वहीं सैफ ब्लू टी-शर्ट में नजर आए।

मीडिया से बचती नजर आई करीना
06 / 06

मीडिया से बचती नजर आई करीना

करीना कपूर जैसे ही घर से बाहर निकली वह मीडिया से बचती नजर आई। करीना कपूर ने पहले भी पैपराजी पर अपना गुस्सा निकाला था, इस समय वह किसी कैमरे में स्पॉट नहीं होना चाहती।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited