कहीं कांच की तरह ना बिखर जाए इन बॉलीवुड स्टार्स की जोड़ी! हर रोज उड़ती हैं तलाक की अफवाहें

Bollywood Celebs Divorce Rumors: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी शादियां सफल नहीं हो पाईं और तलाक लेकर उन्होंने अलग अलग जिंदगी काटने का फैसला कर लिया है। हालांकि ऐसे भी कई सितारें हैं जिनकी तलाक की अफवाहें फैल रही हैं, रिश्ते में खटास की चर्चा हो रही है। पर उनकी तरफ से तलाक को लेकर कोई कन्फर्मेशन अभी तक नहीं मिला है। आज सैफ और करीना के तलाक की खबरें भी सुर्खियों में हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

क्या अलग हो जाएंगे ये स्टार्स?

सैफ और करीना के तलाक की खबरें भी सुर्खियों में हैं, क्योंकि सैफ ने करीना के नाम वाला टैटू बदलवा लिया है। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी तलाक की अफवाहें फैल रही हैं, रिश्ते में खटास की चर्चा हो रही है। पर उनकी तरफ से तलाक को लेकर कोई कन्फर्मेशन अभी तक नहीं मिला है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

02 / 08
Share

करीना और सैफ

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के तलाक की खबरें सामने आने लगी हैं, इनके पीछे का कारण सैफ अली खान के हाथ का वो टैटू बदल गया है है जो पहले करीना के नाम का था।और पढ़ें

03 / 08
Share

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की शादी को भी काफी समय हो गया है, इस बीच कुछ समय पहले इंस्टा से शादी की फोटोज डिलीट करने के चक्कर में दोनों के तलाक की खबरें आने लगी थीं। हालांकि यह सच नहीं थीं।और पढ़ें

04 / 08
Share

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय

एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी में भी अनबन की खबरें बीते दिन सामने आई थीं, यहां तक दावा किया जा रहा था कि ऐश्वर्या ने बच्चन हाउस छोड़ दिया है। हालांकि दोनों ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्ट किया है।और पढ़ें

05 / 08
Share

राहुल शर्मा और आसिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस आसिन और बिजनेसमैन राहुल शर्मा के बीच भी तलाक की खबरें कुछ दिनों पहले सामने आई थीं, हालांकि कपल ने इनको झूठा करार दे दिया था।और पढ़ें

06 / 08
Share

दलजीत कौर और निखिल पटेल

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल की शादी के कुछ समय बाद ही तलाक की खबरें सामने आने लगी थीं जब एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। हालांकि इसकी सच्चाई अभी तक पचा नहीं चली है।और पढ़ें

07 / 08
Share

दिव्या कुमार खोसला और भूषण कुमार

दिव्या कुमार खोसला और भूषण कुमार के तलाक की खबरें सामने आने लगी थीं, जब दिव्या ने अपने नाम से खोसला हटा लिया था। हालांकि अभी तक दोनों ने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है।और पढ़ें

08 / 08
Share

फरदीन खान और नताशा मधवानी

फरदीन खान और नताशा मधवानी के बीच भी तलाक की खबरें बीते एक साल से सामने आ रही हैं, हालांकि दावा किया जा रहा है कि कपल सच में एक दूसरे से अलग होने वाले हैं।और पढ़ें