पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार
करीना कपूर सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल पहुंच गई है। आज सैफ अली खान को छुट्टी मिल सकती है करीना कपूर को जल्दबाजी में देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि वह सैफ को घर ले जाने आई है।
सैफ को घर ले जाने आई करीना कपूर
करीना कपूर खान आज सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल आ गई है। वह पति सैफ को घर ले जाने वाली है। सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है जिसके लिए करीना कपूर अस्पताल आ गई है और जल्दबाजी में अंदर जाते हुए दिखाई दी। सोशल मीडिया पर करीना कपूर की तस्वीरें सामने आई है।
करीना पहुंची अस्पताल
करीना कपूर सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल आ गई है। वह अपने पति सैफ अली खान को घर ले जाने आई है। सैफ अली खान पांच दिन से अस्पताल में एडमिट हैं।
सैफ को घर ले जाएगी करीना कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान को आज छुट्टी मिल सकती है। वह पाँच दिन बाद घर लौट सकते हैं। करीना कपूर सुबह-सुबह जल्दबाजी में अस्पताल आ गई है।
दिन-रात चक्कर काट रही है करीना
करीना कपूर दिन-रात अस्पताल के चक्कर काट रही है वह रोज सुबह अस्पताल आती है और शाम को घर जाती है। करीना कपूर एक पल के लिए भी पति को अकेला नहीं छोड़ रही है।
मीडिया पर भड़की थी करीना कपूर
जिस दिन सैफ अली खान को चोट लगी थी करीना कपूर ने शाम को पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वह मीडिया से प्राईवसी के लिए गुजारिश करती है। वहीं कल एक बार फिर उन्हें गुस्सा आ गया कि मीडिया उनकी प्राईवसी में दखल दे रही है।
परिवार करेगा स्वागत
जब से सैफ अली खान को चोट लगी है पूरा खान परिवार उनकी चिंता में नजर आ रहा है। शर्मिला टैगोर , सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, करिश्मा कपूर समेत सभी लोग सैफ से मिलने जा रहे हैं। आज जब एक्टर को छुट्टी मिल जाएगी तो सभी उनका स्वागत करेंगे।
मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
पंजाबी पटाखा बनकर आई सपना चौधरी, बालों में परांदा लगाकर चोटी घुमाकर किया जोरदार डांस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited