पति सैफ को घर ले जाने अस्पताल पहुंची करीना कपूर, पांच दिन बाद जिगर के टुकड़े का स्वागत करेगा परिवार

​करीना कपूर सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल पहुंच गई है। आज सैफ अली खान को छुट्टी मिल सकती है करीना कपूर को जल्दबाजी में देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि वह सैफ को घर ले जाने आई है।

01 / 06
Share

सैफ को घर ले जाने आई करीना कपूर

करीना कपूर खान आज सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल आ गई है। वह पति सैफ को घर ले जाने वाली है। सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है जिसके लिए करीना कपूर अस्पताल आ गई है और जल्दबाजी में अंदर जाते हुए दिखाई दी। सोशल मीडिया पर करीना कपूर की तस्वीरें सामने आई है।

02 / 06
Share

करीना पहुंची अस्पताल

करीना कपूर सुबह-सुबह लीलावती अस्पताल आ गई है। वह अपने पति सैफ अली खान को घर ले जाने आई है। सैफ अली खान पांच दिन से अस्पताल में एडमिट हैं।

03 / 06
Share

सैफ को घर ले जाएगी करीना कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ अली खान को आज छुट्टी मिल सकती है। वह पाँच दिन बाद घर लौट सकते हैं। करीना कपूर सुबह-सुबह जल्दबाजी में अस्पताल आ गई है।

04 / 06
Share

दिन-रात चक्कर काट रही है करीना

करीना कपूर दिन-रात अस्पताल के चक्कर काट रही है वह रोज सुबह अस्पताल आती है और शाम को घर जाती है। करीना कपूर एक पल के लिए भी पति को अकेला नहीं छोड़ रही है।

05 / 06
Share

मीडिया पर भड़की थी करीना कपूर

जिस दिन सैफ अली खान को चोट लगी थी करीना कपूर ने शाम को पोस्ट शेयर कर लिखा था कि वह मीडिया से प्राईवसी के लिए गुजारिश करती है। वहीं कल एक बार फिर उन्हें गुस्सा आ गया कि मीडिया उनकी प्राईवसी में दखल दे रही है।

06 / 06
Share

परिवार करेगा स्वागत

जब से सैफ अली खान को चोट लगी है पूरा खान परिवार उनकी चिंता में नजर आ रहा है। शर्मिला टैगोर , सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, करिश्मा कपूर समेत सभी लोग सैफ से मिलने जा रहे हैं। आज जब एक्टर को छुट्टी मिल जाएगी तो सभी उनका स्वागत करेंगे।