Saif Ali Khan Net Worth: अरबों की पुश्तैनी हवेली के मालिक हैं पटौदी के नवाब, कुबेर के खजाने जितना है बैंक बैलन्स
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान नवाब के परिवार से आते हैं। पटौदी में उनकी पुश्तैनी हवेली है, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ शान से रहते हैं। सैफ अली खान की खानदानी कमाई बहुत ज्यादा है इसके अलावा वह फिल्मों और विज्ञापनों से भी पैसा कमाते हैं आइए आपको बताते हैं उनकी सालाना कमाई कितनी है।
सैफ अली खान की नेट वर्थ
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान 20 के दशक से ही सिनेमाघरों पर राज कर रहे हैं। खानदानी अमीर होने के साथ-साथ सैफ अली खान बॉलीवुड के भी नवाब कहे जाते हैं। सैफ अली खान के पास कुबेर के खजाने जितना पैसा है। सैफ अली खान, जिन्हें अक्सर 'बॉलीवुड का नवाब' कहा जाता है, की कुल संपत्ति जानकर आपके होश उड़ने वाले हैं। आइए बताते हैं वह सालाना कितना कमाते हैं ।
पटौदी के नवाब हैं सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान को पटौदी का नवाब कहा जाता है। वह खानदानी आमिर हैं और उनके पापा से लेकर दादा तक सभी पुश्तैनी अमीर रह चुके हैं। सैफ अली खान को बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर भी कहा जाता है।
फिल्मों से करते हैं करोड़ों की कमाई
पुश्तैनी पैसों के साथ-साथ सैफ अली खान के पास कमाई का सबसे बड़ा रास्ता उनकी फिल्में हैं। जिसमें वह करीब 25 से 30 सालों से काम कर रहे हैं। सैफ एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ चार्ज करते हैं।
इतने करोड़ का है पटौदी पैलेस
सैफ अली खान के पास हरियाणा में पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ है। यह खान परिवार का पुश्तैनी घर है जिसकी शानों-शौकत महलों जैसी है। यहां पर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में भी शूट हो चुकी हैं।
सैफ अली खान का कार कलेक्शन
उनके कार कलेक्शन में बड़ी-बड़ी गाड़िया शामिल हैं, जैसे मर्सिडीज-बेंज एस350, ऑडी आर8 स्पाइडर, रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी 500, बीएमडब्ल्यू 730एलडी और जीप ग्रैंड चेरोकी।
सैफ अली खान की नेट वर्थ
रिपोर्ट्स की माने तो सैफ अली खान की नेट वर्थ करीब 1200 करोड़ है। पटौदी पैलेस होने के साथ-साथ सैफ-करीना के पास मुंबई में भी आलीशान घर है। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ है।
पति-पत्नी के पास है अंधा पैसा
सैफ अली खान के पास पुश्तैनी पैसा है जिस वजह से वह बहुत अमीर है लेकिन करीना कपूर से शादी करने के बाद उनकी नेट वर्थ करीब डबल हो गई है। दोनों पति-पत्नी की कमाई को साथ मिला दे तो यह 1685 करोड़ करीब बनती है।
लाल किले में कितने कमरे हैं, नहीं जानते होंगे आप
Jan 16, 2025
5 फल जो कोलेस्ट्रॉल की बजाते हैं बैंड, नसों को चमकाकर रखते हैं दिल का ध्यान
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited