Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते

Saif Ali Khan Return Home: सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सर्जरी के पाँच दिन बाद उन्हें घर जाने के लिए परमिशन मिल गई है। अस्पताल से लगातार अपडेट सामने आ रही है कि सैफ अली खान अस्पताल से निकलकर घर पहुंच गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट तस्वीरें

सैफ  7
01 / 06

सैफ (7).

फिट होकर लौटे सैफ अली खान
02 / 06

फिट होकर लौटे सैफ अली खान

पाँच दिन बाद सैफ अली खान अपने घर लौट आए हैं। हमलावर के हमले के बाद सैफ अली खान एकदम फिट हो गए हैं। घर पहुंचते ही वह टशन में चलते हुए दिखाई दिए

कैमरे में दिखा सैफ का स्वैग
03 / 06

कैमरे में दिखा सैफ का स्वैग

सैफ अली खान जैसे ही घर पहुंचे उनेक चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। सैफ अली खान एकदम फिट फाट होकर नजर आए। कैमरे के सामने उनका स्वैग साफ दिखा।

व्हाइट शर्ट-ब्लू पेंट में आए नजर
04 / 06

व्हाइट शर्ट-ब्लू पेंट में आए नजर

अस्पताल से छुट्टी मिलते ही सैफ अली खान व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में घर वापिस लौटे।

फैंस का दिल हुआ खुश
05 / 06

फैंस का दिल हुआ खुश

सैफ अली खान को फिट देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है।

टाइगर की तरह चल रहे हैं सैफ अली खान
06 / 06

टाइगर की तरह चल रहे हैं सैफ अली खान

चाकू लगने के बाद सैफ अली खान की स्पाइन सर्जरी हुई थी, इतने दिन अस्पताल में रहने के बाद भी वह टाइगर की तरह चलते हुए दिखाई दिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited