Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते

Saif Ali Khan Return Home: सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सर्जरी के पाँच दिन बाद उन्हें घर जाने के लिए परमिशन मिल गई है। अस्पताल से लगातार अपडेट सामने आ रही है कि सैफ अली खान अस्पताल से निकलकर घर पहुंच गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट तस्वीरें

01 / 06
Share

घर लौटे पटौदी के नवाब

पटौदी के नवाब और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान करीब पाँच दिन बाद घर आ गए हैं। सर्जरी होने के बाद सैफ अली खान सही सलामत अपने घर लौट आए हैं। मीडिया ने उन्हें घर के अंदर जाते हुए स्पॉट किया। भारी सुरक्षा के बीच सैफ अली खान टशन में चलते हुए दिखाई दिए। साफ चेहरा और चेहरे पर नूर इस बात की गवाही दे रहा था कि वह असल में टाइगर हैं।

02 / 06
Share

फिट होकर लौटे सैफ अली खान

पाँच दिन बाद सैफ अली खान अपने घर लौट आए हैं। हमलावर के हमले के बाद सैफ अली खान एकदम फिट हो गए हैं। घर पहुंचते ही वह टशन में चलते हुए दिखाई दिए

03 / 06
Share

कैमरे में दिखा सैफ का स्वैग

सैफ अली खान जैसे ही घर पहुंचे उनेक चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। सैफ अली खान एकदम फिट फाट होकर नजर आए। कैमरे के सामने उनका स्वैग साफ दिखा।

04 / 06
Share

व्हाइट शर्ट-ब्लू पेंट में आए नजर

अस्पताल से छुट्टी मिलते ही सैफ अली खान व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में घर वापिस लौटे। उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और आराम से चलकर घर के अंदर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने मीडिया को देखा अपना हाथ हिलाया।

05 / 06
Share

फैंस का दिल हुआ खुश

सैफ अली खान को फिट देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है। परिवार वालों और उनके चाहने वालों की दुआ ने असर दिखाया और वह एकदम ठीक होकर घर लौट आए हैं। उनके आने के बाद घर वाले जश्न मनाने वाले हैं।

06 / 06
Share

टाइगर की तरह चल रहे हैं सैफ अली खान

चाकू लगने के बाद सैफ अली खान की स्पाइन सर्जरी हुई थी, इतने दिन अस्पताल में रहने के बाद भी वह टाइगर की तरह चलते हुए दिखाई दिए। उनके चेहरे पर शेविंग हो रखी है जिसमें वह बेहद स्मार्ट लग रहे थे।