जीजा सैफ अली खान को देखने दौड़ी चली आई करिश्मा कपूर, दर्द छुपाने के लिए फेरा मुंह
Karishma Kapoor meets Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ, जिसमें वो जख्मी हो गए थे। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और इंडस्ट्री के लोग लगातार उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सैफ की साली करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) को लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया है, जो हालचाल लेने के लिए पहुंची थीं।
सैफ अली खान का हालचाल लेने लीलावती अस्पताल पहुंची करिश्मा कपूर, देखें PICS
Saif Ali Khan Robbery and Stabbing case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चोरों के चाकू से जख्मी होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए, जहां उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टर्स के अनुसार सैफ अली खान इस वक्त खतरे से बाहर हैं। सैफ अली खान से मिलने के लिए लगातार उनके करीबी लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और करीना कपूर खान के बाद साली करिश्मा कपूर को भी लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया है। आइए आपको अस्पताल से बाहर आई करिश्मा कपूर खान की तस्वीरें दिखाते हैं...
Karisma Kapoor पहुंची लीलावती अस्पताल
अदाकारा करिश्मा कपूर कुछ देर पहले ही लीलावती अस्पताल पहुंची हैं, जहां से उनकी ताजा तस्वीरें टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लग गई हैं। इन तस्वीरों में करिश्मा कपूर काले कपड़ों में नजर आ रही हैं।
करिश्मा कपूर के चेहरे पर दिखी उदासी
सैफ अली खान की हालत देखने के बाद करिश्मा कपूर के चेहरे पर उदासी आना लाजमी है। सैफ अली खान हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, जिस कारण करिश्मा का चिंतित दिखना लाजमी है।
गम छुपाने के लिए करिश्मा कपूर ने फेरा मुंह
अदाकारा करिश्मा कपूर ने चेहरे पर मौजूद गम छुपाने के लिए मीडिया की तरफ पीठ कर ली। करिश्मा नहीं चाहती थीं कि लोग उनके चेहरे पर मौजूद उदासी को देखे, जिस कारण वो मुंह फेरकर खड़ी हो गईं।
सैफ अली खान की को-स्टार रह चुकी हैं करिश्मा
अदाकारा करिश्मा कपूर भले ही आज सैफ अली खान की साली हो लेकिन एक वक्त वो छोटे नवाब की को-स्टार रह चुकी हैं। सैफ और करिश्मा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।
सैफ अली खान की छाती में प्यार का वार कर गईं ये दो हसीनाएं, पटौदी खानदान की बहू बन लगीं थीं इतनी प्यारी
कौन हैं IPL 2025 में धोनी का ये साथी, जिंदगी में खेला बस 1 मैच
'तकिये पर सिर रखकर अब शांति से सो सकूंगी', गाजा सीजफायर समझौते से खिलखिलाए पीड़ितों के चेहरे
देर रात तक खुलते हैं दिल्ली के ये 5 बाजार, सस्ती शॉपिंग के साथ सैर-सपाटे का उठाएं भरपूर मजा
सैफ अली खान को गले लगाने के लिए अस्पताल के अंदर भागी करीना कपूर खान, चश्मे से छुपाए आंसू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited