​मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी​

चाकू लगने के बाद सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में एडमिट है। उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में भर्ती किया गया है। सैफ से मिलने सभी लोग आ रहे हैं। आज सुबह अस्पताल के बाहर सोहा अली खान और इनाया को स्पॉट किया गया। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें

सैफ अली खान से मिलने पहुंची इनाया
01 / 06

सैफ अली खान से मिलने पहुंची इनाया

सैफ अली खान पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती है। उनसे मिलने के लिए दिन-रात घर वाले लीलावती अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। आज सुबह-सुबह सैफ की बहन सोहा अली खान उनसे मिलने पहुंची उनके साथ नन्ही बेटी इनाया भी साथ नजर आई। आइए आपको दिखाते हैं कुछ तस्वीरें

भाई से मिलने आई सोहा अली खान
02 / 06

भाई से मिलने आई सोहा अली खान

सोहा अली खान अपने भाई सैफ से मिलने लीलावती अस्पताल में सुबह-सुबह ही आ गई । उनके साथ बेटी इनाया भी दिखाई दी।

मामू से मिलने आई इनाया
03 / 06

मामू से मिलने आई इनाया

इनाया अपने मामू से मिलने अस्पताल आई। वह गाड़ी से उतरते ही अंदर की तरफ दौड़ पड़ी। इनाया अपने मासूम चेहरे से अंदर जाती दिखाई दी।

सबकी लाडली है इनाया
04 / 06

सबकी लाडली है इनाया

इनाया अपने मामा-मामी की लाडली है। सैफ अली खान अपने बच्चों की तरह ही अपनी भांजी को प्यार करते हैं। यही वजह है कि इनाया मामू से मिलने का वेट नहीं कर पाई।

उदास दिखी सोहा
05 / 06

उदास दिखी सोहा

सोहा अली खान भी भाई से मिलने के लिए उदास नजर आई। सैफ अली खान की तबीयत का जायजा लेने के लिए सभी घरवाले दिन रात चक्कर काट रहे हैं।

अभी नहीं मिलेगी छुट्टी
06 / 06

अभी नहीं मिलेगी छुट्टी

सैफ अली खान को अभी कुछ दिन और अस्पताल रहना पड़ेगा। उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक दो दिन बाद छुट्टी मिलेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited