लड़खड़ाते पैरों से बेटे सैफ अली खान को देखने अस्पताल पहुंचीं मां शर्मिला टैगोर, हालत देखकर रो उठेगा दिल

Mother Sharmila reached to see son Saif: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan News) पर बीती रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) को परिवारवालों ने इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी सर्जरी हो गई है। ताजा खबर के अनुसार, सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंच चुकी हैं।

01 / 06
Share

बेटे सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंची बूढ़ी मां शर्मिला टैगोर, देखें PICS

Sharmila Tagore meets Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को सर्जरी के बाद लीलावती अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है। सैफ अली खान से मिलने के लिए लगातार दोस्त और परिवारजन पहुंच रहे हैं। कुछ देर पहले ही सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर उनसे मिलने के लिए पहुंची हैं। सैफ अली खान की मां जब अस्पताल के अंदर जा रही थीं, तब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया। फैंस को शर्मिला टैगौर की हालत देखकर काफी बुरा लग रहा है। आइए आपको शर्मिला टैगौर की तस्वीरें दिखाते हैं...

02 / 06
Share

कार से लीलावती अस्पताल पहुंची मां शर्मिला टैगोर

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर कुछ देर पहले ही कार से लीलावती अस्पताल पहुंची। जब वो कार से उतर रही थीं, तो उनको लोगों ने सहारा दिया ताकि वो ठीक से कार से बाहर आ पाएं।

03 / 06
Share

धीरे-धीरे कदमों से आगे बढ़ीं मां शर्मिला टैगोर

जब शर्मिला टैगोर कार से बाहर आईं तो उनके कदम आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। शर्मिला टैगोर बहुत हल्के कदमों से आगे बढ़ीं। लोगों को उनका दुख देखकर बहुत बुरा लग रहा है।

04 / 06
Share

फैंस बोले, लड़खड़ा रहे हैं शर्मिला टैगोर के पैर

अदाकारा शर्मिला टैगोर की तस्वीरें और वीडियोज देखने के बाद लोग बोल रहे हैं कि वो बेटे को देखने से पहले काफी डरी हुई हैं और उनके पैर लड़खड़ा रहे हैं।

05 / 06
Share

पोता-पोती भी पहुंचे शर्मिला टैगोर के साथ

शर्मिला टैगोर से थोड़ी देर पहले उनके पोता-पोती भी सैफ के पास पहुंचे। सारा-इब्राहिम सुबह भी सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

06 / 06
Share

सैफ अली खान को देखने से पहले भावुक दिखीं शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर जिस तरह से अस्पताल के अंदर जा रही हैं, उसे देख लोग बोल रहे हैं कि वो बेटे को देखने से पहले काफी भावुक हैं। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमला इतना गहरा था कि उनकी जान पर भी बन आ सकती थी। ऐसे में एक मां का परेशान होना लाजमी है।