रोता हुआ दिल लेकर फिर अस्पताल पहुंची मां शर्मिला टैगोर, थके-थके कदमों से बेटे सैफ अली खान को देखने के लिए बढ़ीं आगे

Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan News) इस वक्त लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) की मां शर्मिला टैगोर सुबह-सुबह बेटे को देखने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंच गई हैं। लीलावती अस्पताल के बाहर से शर्मिला टैगोर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो थकी-थकी दिखाई दे रही हैं।

डरे-डरे कदमों से फिर सैफ अली खान को देखने पहुंची मां शर्मिला टैगोर देखें PICS
01 / 05

डरे-डरे कदमों से फिर सैफ अली खान को देखने पहुंची मां शर्मिला टैगोर, देखें PICS

Saif Ali Khan Stabbed Robbery Case: सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर सुबह-सुबह बेटे को देखने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंच चुकी हैं। शर्मिला टैगोर रात भी बेटे का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। बेटे सैफ अली खान पर हुए हमले से शर्मिला टैगोर हिल गई हैं, जो डर उनकी चाल में भी नजर आ रहा है। आइए आपको शर्मिला टैगोर की एक्सक्लूसिव पिक्स दिखाते हैं..और पढ़ें

सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची मां शर्मिला
02 / 05

सैफ अली खान से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची मां शर्मिला

अदाकारा शर्मिला टैगोर सुबह होती ही बेटे सैफ से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच चुकी हैं। शर्मिला जब कार से उतर रही थीं तब मीडिया ने उनको कैमरे में कैद किया।

सहमी-सहमी दिखाई दीं शर्मिला टैगोर
03 / 05

सहमी-सहमी दिखाई दीं शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर जब कार से उतर रही थीं तब उनकी चाल में एक डर देखने को मिला। लोगों का मानना है कि शर्मिला टैगोर सैफ पर हमले के बाद सहम गई हैं।

रातभर परेशान रही शर्मिला टैगोर
04 / 05

रातभर परेशान रही शर्मिला टैगोर

खबरों की मानें तो शर्मिला टैगोर रातभर परेशान रही हैं। बीती रात सैफ से मिलने के बाद वो सीधे करिश्मा के घर गई थीं जहां करीना बच्चों के साथ रुकी हुई थीं।

जल्द बेटे सैफ अली खान को लगाएंगी लगी
05 / 05

जल्द बेटे सैफ अली खान को लगाएंगी लगी

सैफ अली खान अस्पताल में पहुंच गई हैं। फैंस का कहना है कि वो जल्द ही बेटे को गले लगाएंगी और दुख बाटेंगी। सैफ की तबियत को लेकर शर्मिला टैगोर काफी परेशान हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited