सैफ अली खान को चाकू से खूनमखून करने वाले की 1st Pic आई सामने, पुलिस जांच में हुए 5 बड़े खुलासे

Saif Ali Khan stabbed and robbery case: भारतीय कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan News) पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे देश को हिला दिया है। कुछ देर पहले ही सैफ अली खान मामले में एक नया अपडेट आया है, जिसके अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में दिखा है, जिसने सैफ मियां (Saif Ali Khan Health Update) पर चाकू से हमला किया है।

01 / 06
Share

सैफ अली खान को चाकू से गोदने वाला का चेहरा कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ जांच में लगी 5 बड़ी जानकारियां

Saif Ali Khan stabbed and robbery case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ अली खान के घर में कुछ लोग चुपके से दाखिल हो गए और चोरी के लिए चीजों की तलाश करने लगे, जिस दौरान उनका सामना सैफ से हुआ। सैफ को सामने देख चोरों ने चाकू से हमला कर दिया और एक्टर को घायल कर दिया। मुंबई पुलिस सुबह से ही चोरों की तलाश कर रही है और मौके पर जांच करके सबूत जुटा रही है। आइए आपको सैफ अली खान मामले में सामने आई अब तक की 5 बड़ी जानकारियां देते हैं...

02 / 06
Share

Saif Ali Khan stabbed case: अब्बा सैफ अली खान को लेकर अस्पताल पहुंचे थे इब्राहिम अली खान

Saif Ali Khan stabbed and robbery case: मीडिया की खबरों की मानें तो सैफ अली खान जब जख्मी हो गए तब कार से अस्पताल जाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी कार उस वक्त नहीं चली, जिस कारण इब्राहिम अली खान ऑटो से उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। इब्राहिम ने ही अब्बा को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी सफल सर्जरी की।

03 / 06
Share

Saif Ali Khan stabbed case: सैफ अली खान की हाउस हेल्प का हाथ भी हुआ जख्मी

Saif Ali Khan stabbed and robbery case: मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली महिला ने भी चोरों से मुकाबला करने में एक्टर की मदद की थी। इस दौरान उसके हाथ में भी चोट लगी और वो जख्मी हो गई। सैफ अली खान की हाउस हेल्प की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है और लोग उसकी बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

04 / 06
Share

Saif Ali Khan stabbed case: मुंबई पुलिस ने अब तक 3 लोगों को लिया हिरासत में

Saif Ali Khan stabbed and robbery case: सैफ अली खान मामले की जांच सुपरकॉप दया नायक कर रहे हैं। खबरों की मानें तो सुबह से पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि एक्टर पर हमला करने वालों को हथकड़ी पहनाई जा सके।

05 / 06
Share

Saif Ali Khan Stabbed Case: मुंबई पुलिस ने तलाशा चोर रास्ता

Saif Ali Khan Stabbed and Robbery Case: मुंबई पुलिस ने सुबह से ही सैफ अली खान के घर पर जांच शुरू कर दी थी। इस जांच में पुलिस ने पता लगा लिया है कि चोर कहां से घर में घुसे थे। आप तस्वीर में वो दरवाजा देख सकते हैं, जहां से चोर घर में दाखिल हुए और उसके बाद उन्होंने सैफ पर हमला किया।

06 / 06
Share

Saif Ali Khan stabbed case: सीसीटीव कैमरे में दिखा संदिग्ध का चेहरा

Saif Ali Khan stabbed and robbery case: कुछ देर पहले ही यह जानकारी सामने आई है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले एक संदिग्ध का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इस लड़की की तस्वीर भी मीडिया में आ चुकी है। लड़के की तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि ये 30 साल से ज्यादा का नहीं है।