पापा सैफ अली खान के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, फिल्में छोड़ निभा रही हैं पुत्रीधर्म
Sara brings home cooked food: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंची। सारा अली खान की कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। अस्पताल के बाहर से सामने आई तस्वीरों में सारा अली खान कंधे पर पीले रंग का थैला टांगे दिख रही हैं। लोगों का कहना है कि वो पापा के लिए खाना लेकर पहुंची हैं।
स्काई फोर्स का प्रमोशन छोड़कर पिता सैफ के लिए घर का खाना लेकर अस्पताल पहुंची सारा अली खान, देखें तस्वीरें
अदाकारा सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और वीर पहारिया के साथ स्काई फोर्स में दिखाई देंगी। इस फिल्म का प्रमोशन इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है। हालांकि सारा अली खान इस फिल्म के प्रमोशन में दिखाई नहीं दे रही हैं। सारा अली खान इन दिनों पिता सैफ अली खान की सेहत का ध्यान रख रही हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। सारा अली खान कुछ देर पहले ही लीलावती अस्पताल पहुंची हैं। सारा अली खान जब अस्पताल पहुंची तब उनके हाथ में एक बैग भी था। माना जा रहा है कि सारा अपने पापा के लिए खाना लेकर पहुंची हैं।
लीलावती अस्पताल पहुंची सारा अली खान
अदाकारा सारा अली खान कुछ देर पहले ही पिता सैफ अली खान से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंची। अस्पताल के बाहर से सारा अली खान की तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिनमें वो नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।
पापा सैफ अली खान के लिए लेकर पहुंची घर का खाना
सारा अली खान जब कार से उतर रही थीं तब उनके कंधे पर एक पीले रंग का बैग दिखाई दिया। लोगों का मानना है कि सारा पिता के लिए घर का खाना लेकर पहुंची हैं।
लोग कर रहे हैं सारा की तारीफ
जब से सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हुए हैं, तब से सारा लगातार उनका ख्याल रख रही हैं। लोगों का कहना है कि सारा अली खान बड़ी बेटी होने की पूरी जिम्मेदारी उठा रही हैं।
फैंस बोले 'सारा निभा रही हैं पुत्री धर्म...'
सारा अली खान की तस्वीरों पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो पुत्री धर्म को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। सारा अली खान ने जिस तरह से पूरे परिवार को संभाला है, हर कोई उनका कायल हो गया है।
पापा सैफ के लिए सारा ने रोक दी फिल्मों की शूटिंग
सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान का ध्यान रखने के लिए फिल्मों की शूटिंग रोल दी है। यहां तक कि सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन भी नहीं कर रही हैं।
नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर की उम्र में है इतना अंतर
शादी के 17 साल बाद BPSC पास कर बनी अधिकारी, Khan Sir भी हुए हैरान
Bigg Boss: इन 7 स्टार्स के नसीब को छूकर निकल गई सुनहरी ट्रॉफी, विवियन डीसेना और रजत दलाल भी देखते रह गए मुंह
Bigg Boss की ट्रॉफी छूने के लायक भी नहीं थे ये स्टार्स, घर में खर्राटे लेते हुए जीत ली फिनाले की रेस
चोपड़ा खानदान की बहुरानी बनीं ये हसीना, गुलाबी लहंगे में वायरल हुआ दुल्हनिया लुक.. पुराने फोटोज में सानिया मिर्जा से निकला गहरा कनेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited