'भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो...', सैफ के जख्मी होने ने 5 दिन बाद करीना कपूर ने किया गुस्से से भरा इंस्टाग्राम पोस्ट
Kareena 1st post after Saif injured: अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर मीडिया के खिलाफ गुस्सा उतारते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। एक मीडिया हाउस ने तैमूर-जेह के नए खिलौनों को लेकर पोस्ट किया था, जिसे देख करीना गुस्से से लाल हो गई थीं।
तैमूर-जेह पर मीडिया पोस्टर देखकर गुस्से से लाल हुई करीना कपूर, बोलीं 'हमें अकेला छोड़ दो...'
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले एक स्टोरी लगाई थी, जिसमें उन्होंने गुस्से से एक मीडिया हाउस तो लताड़ते हुए उनकी जिंदगी से दूर रहने के लिए कहा था। मीडिया हाउस ने करीना कपूर खान के घर की एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें नौकर जेह और तैमूर के लिए नए खिलौने लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। करीना ने पहले भी परिवार की निजता का ख्याल रखने को कहा था लेकिन फिर भी कुछ मीडिया हाउस उनकी बात की इज्जत नहीं रख रहे हैं। यही कारण है कि करीना कपूर खान ने इस बार गुस्से में पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी है।और पढ़ें
गुरुवार के दिन अस्पताल में भर्ती हुए थे सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान गुरुवार के दिन लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सैफ के घर में एक चोर घुस गया था, जिसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हुए और परिवार ने लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया।
करीना ने की थी मीडिया से दूर रहने की गुजारिश
सैफ के अस्पताल में भर्ती होने के बाद करीना कपूर खान ने मीडिया से ये गुजारिश की थी कि वो उनके परिवार के लिए थोड़ा समय दे लेकिन कुछ मीडिया हाउस रिपोर्टिंग के नाम पर परिवार की निजता का हनन करने से बाज नहीं आ रहे थे।
करीना ने तैमूर-जेह के लिए मंगवाए नए खिलौने
करीना ने सोमवार के दिन तैमूर और जेह के लिए नए खिलौने मंगवाए थे। जब नौकर ये खिलौने लेकर घर के अंदर जा रहे थे तब एक मीडिया हाउस ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। करीना को ये पोस्ट देखकर गुस्सा आ गया।
गुस्से में करीना ने कहा 'हमें अकेला छोड़ दो...'
अदाकारा करीना कपूर ये पोस्ट देखने के बाद गुस्से में आ गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीडिया से कहा कि भगवान के लिए उन्हें और उनके परिवार के लिए कुछ दिनों के लिए अकेला छोड़ दिया जाए।
करीना को है परिवार की सुरक्षा की चिंता
करीना कपूर खान मीडिया के ऊपर इसलिए गुस्सा हुई हैं क्योंकि उन्हें परिवार की सुरक्षा की चिंता है। करीना नहीं चाहती हैं कि लोगों को उनके परिवार के बारे में पता चले कि घर के अंदर क्या चल रहा है?
सैफ 1-2 दिन में लौटेंगे घर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान एक-दो दिन में घर लौट सकते हैं। इन दिनों सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर्स की मानें तो अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और एक-दो दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।
सपने जैसी लगेगी यात्रा, 100 से ज्यादा सुरंग, 800 से ज्यादा पुल पार करेगी ट्रेन
ऐसा घर ही होता है स्वर्ग! ननद श्वेता के साथ दिखा ऐश्वर्या का प्यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन टीमों के पास होंगे दुनिया के टॉप 5 ODI बल्लेबाज
82 साल के जितेंद्र फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, 25 साल से नहीं खाई ये सफेद चीज , दिखते हैं 40 जैसे यंग
चांदी की कढ़ाई वाली साड़ी में दुलहन बनी थीं इंदिरा गांधी, जेल में बंद पिता नेहरू ने खुद काती थी खादी
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Adani: 10,000 रुपये की कमाई से ऐसे बना अडानी ग्रुप, आज दुनियाभर में जलबा
21 January 2025 Rashifal: इन तीन राशियों को करियर में मिलेगी सुनहरी सफलता तो इन लोगों को रहना होगा सतर्क, जानिए अपना आज का राशिफल
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited