'भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो...', सैफ के जख्मी होने ने 5 दिन बाद करीना कपूर ने किया गुस्से से भरा इंस्टाग्राम पोस्ट

Kareena 1st post after Saif injured: अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने इंस्टाग्राम पर मीडिया के खिलाफ गुस्सा उतारते हुए एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। एक मीडिया हाउस ने तैमूर-जेह के नए खिलौनों को लेकर पोस्ट किया था, जिसे देख करीना गुस्से से लाल हो गई थीं।

01 / 07
Share

तैमूर-जेह पर मीडिया पोस्टर देखकर गुस्से से लाल हुई करीना कपूर, बोलीं 'हमें अकेला छोड़ दो...'

बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले एक स्टोरी लगाई थी, जिसमें उन्होंने गुस्से से एक मीडिया हाउस तो लताड़ते हुए उनकी जिंदगी से दूर रहने के लिए कहा था। मीडिया हाउस ने करीना कपूर खान के घर की एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें नौकर जेह और तैमूर के लिए नए खिलौने लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे। करीना ने पहले भी परिवार की निजता का ख्याल रखने को कहा था लेकिन फिर भी कुछ मीडिया हाउस उनकी बात की इज्जत नहीं रख रहे हैं। यही कारण है कि करीना कपूर खान ने इस बार गुस्से में पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी है।

02 / 07
Share

गुरुवार के दिन अस्पताल में भर्ती हुए थे सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान गुरुवार के दिन लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। सैफ के घर में एक चोर घुस गया था, जिसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वो बुरी तरह से घायल हुए और परिवार ने लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया।

03 / 07
Share

करीना ने की थी मीडिया से दूर रहने की गुजारिश

सैफ के अस्पताल में भर्ती होने के बाद करीना कपूर खान ने मीडिया से ये गुजारिश की थी कि वो उनके परिवार के लिए थोड़ा समय दे लेकिन कुछ मीडिया हाउस रिपोर्टिंग के नाम पर परिवार की निजता का हनन करने से बाज नहीं आ रहे थे।

04 / 07
Share

करीना ने तैमूर-जेह के लिए मंगवाए नए खिलौने

करीना ने सोमवार के दिन तैमूर और जेह के लिए नए खिलौने मंगवाए थे। जब नौकर ये खिलौने लेकर घर के अंदर जा रहे थे तब एक मीडिया हाउस ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। करीना को ये पोस्ट देखकर गुस्सा आ गया।

05 / 07
Share

गुस्से में करीना ने कहा 'हमें अकेला छोड़ दो...'

अदाकारा करीना कपूर ये पोस्ट देखने के बाद गुस्से में आ गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीडिया से कहा कि भगवान के लिए उन्हें और उनके परिवार के लिए कुछ दिनों के लिए अकेला छोड़ दिया जाए।

06 / 07
Share

करीना को है परिवार की सुरक्षा की चिंता

करीना कपूर खान मीडिया के ऊपर इसलिए गुस्सा हुई हैं क्योंकि उन्हें परिवार की सुरक्षा की चिंता है। करीना नहीं चाहती हैं कि लोगों को उनके परिवार के बारे में पता चले कि घर के अंदर क्या चल रहा है?

07 / 07
Share

सैफ 1-2 दिन में लौटेंगे घर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान एक-दो दिन में घर लौट सकते हैं। इन दिनों सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर्स की मानें तो अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और एक-दो दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।