सैफ अली खान के घर का चोर रास्ता मिला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात... फॉरेंसिक टीम भी बटोर रही सबूत

Saif Ali Khan stabbing and robbery case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) की सर्जरी पूरी हो चुकी है। इस वक्त सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती और खतरे से पूरी तरह से बाहर हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan Latest News) मामले की जांच मुंबई पुलिस के सुपरकॉप दया नायक के हाथों में हैं, जो इस वक्त फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर चोरों को पकड़ने की और सबूत जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

01 / 08
Share

​सैफ अली खान के घर के हर कोने की जांच कर रही मुंबई पुलिस, सुपरकॉप दया नायक ने चोरों के लिए बिछाया जाल​

Saif Ali Khan stabbing and robbery case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में बीती रात कुछ लोग चोरी करने के लिए घुसे थे, जिन्होंने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए और इस वक्त उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। सैफ अली खान जहां इस वक्त अस्पताल में मौजूद हैं, वहीं मुंबई की पुलिस उनके घर पर जांच कर रही है। खबरों के मुताबिक, मुंबई के सुपरकॉप दया नायक इस वक्त अपनी टीम के साथ घर की जांच में लगे हुए हैं और उन्होंने पता लगा लिया है कि चोर सैफ के घर में दाखिल कैसे हुए थे? आइए आपको सैफ अली खान मामले से जुड़ी कुछ बड़ी जानकारियां देते हैं...

02 / 08
Share

सुबह 2:30 बजे के आसपास सैफ अली खान के घर में घुसे थे चोर

खबरों की मानें तो सैफ अली खान के घर में सुबह 2:30 बजे के आसपास चोर घुस आए थे। चोरों ने घर में घुसते ही तांक-झांक शुरू कर दी थी क्योंकि उनका मकसद बड़ी चोरी करके 9-2-11 हो जाने का था।

03 / 08
Share

मुंबई के सुपरकॉप दया नायक कर रहे हैं मामले की जांच

मुंबई पुलिस के सुपरकॉप दया नायक सैफ अली खान मामले की जांच में लगे हुए हैं। दया नायक अपनी टीम के साथ सैफ के घर की जांच में लगे हुए हैं और उन्होंने कई बड़े सबूत खोज भी निकाले हैं।

04 / 08
Share

सैफ अली खान के घर का चोर रास्ता मिला

पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चल चुका है कि चोर किस रास्ते से सैफ अली खान के घर में दाखिल हुए थे। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि पुलिस उस रास्ते की जांच कर रही है।

05 / 08
Share

सुपरकॉप दया नायक ने चप्पे-चप्पे पर लगाई पुलिस

सुपरकॉप दया नायक ने सैफ अली खान के घर पर पहुंचते ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस लगा दी है ताकि कोई भी अहम सबूत न छूट जाए। दया नायक कोशिश में लगे हुए हैं कि इस मामले से जुड़े आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे किया जाए।

06 / 08
Share

मुंबई पुलिस के हाथ लगे कई बड़े सबूत

मुंबई पुलिस ने चोर दरवाजे के साथ-साथ और भी कई अहम सबूत तलाश लिए हैं। पुलिस जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि चोर बहुत ज्यादा दिन पुलिस के हाथों से दूर नहीं रह पाएंगे।

07 / 08
Share

पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद

मुंबई पुलिस के साथ-साथ सैफ अली खान के घर पर इस वक्त फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद है। फॉरेंसिक की टीम इस वक्त उन जगहों से सबूत इकट्ठे कर रही है, जहां पर सैफ का सामना चोरों से हुआ और हाथापायी हुई।

08 / 08
Share

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए चोरों के फिंगर प्रिंट

फॉरेंसिक टीम लगातार पुलिस के साथ मिलकर सैफ अली खान मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक की टीम ने चोरों के फिंगर प्रिंट जुटा लिए हैं।