उदास आंखें लेकर सैफ अली खान से मिलने पहुंची मां शर्मिला टैगोर, घर में घुसने से पहले पकड़ी छाती... घबराया जिया
Sharmila reached son Saif's home: अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) कुछ देर पहले ही बेटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) के बांद्रा स्थित घर पहुंची हैं, जहां वो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आराम कर रहे हैं। शर्मिला टैगोर लगातार बेटे की तबियत का ख्याल रख रही हैं। शर्मिला टैगोर की जो एक्सक्लूसिव फोटोज सामने आई हैं, उनमें वो काफी घबराई हुई सी नजर आ रही हैं।
बैटे सैफ की तबियत का हालचाल लेने बांद्रा स्थित घर पहुंची मां शर्मिला, देखें पिक्स
सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से वापस आने के बाद से ही अपने बांद्रा स्थित घर पर आराम कर रहे हैं। सैफ अली खान को डॉक्टर्स ने कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है, जिस कारण घरवालों ने उनके लिए सारे इंतजाम कर दिए हैं। सैफ को देखने के लिए भी लोग बांद्रा स्थित घर ही पहुंच रहे हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी उनसे मिलने के लिए कुछ देर पहले बांद्रा वाले घर पहुंची हैं। आइए आपको शर्मिला टैगौर की ताजा तस्वीरें दिखाते हैं...
लगातार सैफ की चिंता कर रही हैं मां शर्मिला टैगोर
अदाकारा शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ को जब से चोट लगी है, तब से वो लगातार उनकी चिंता कर रही हैं। चाहें सैफ अस्पताल में हो या फिर घर पर, शर्मिला टैगोर हर दिन उन्हें देखने के लिए पहुंच रही हैं। बुधवार के दिन भी शर्मिला टैगोर बेटे सैफ से मिलने के लिए पहुंची हैं।
पर्सनल कार से सैफ को देखने के लिए पहुंची शर्मिला
अदाकारा शर्मिला टैगोर कुछ देर पहले ही बेटे सैफ को देखने के लिए पर्सनल कार से पहुंची हैं। शर्मिला टैगोर जब कार से उतर रही थीं, तब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया।
शर्मिला टैगोर के चेहरे पर दिखी चिंता
जब शर्मिला टैगोर सैफ से मिलने के लिए घर के अंदर जा रही थीं, तब उनके चेहरे पर चिंता साफ-साफ देखी जा सकती थी। सैफ मियां शर्मिला टैगोर के अकेले बेटे हैं, जिस कारण भी वो चिंतित हैं।
सैफ से अलग रहती हैं मां शर्मिला टैगोर
अदाकार शर्मिला टैगोर बेटे सैफ के साथ मुंबई में नहीं रहती हैं। वो सैफ से अलग रहती हैं, जिस कारण वो हर दिन बेटे को देखने के लिए उनके पास जाती हैं।
शर्मिला टैगोर को देख फैंस बोले 'मां का दिल अब भी घबरा रहा है...'
भले ही सैफ अली खान सही सलामत घर आ चुके हो लेकिन शर्मिला टैगोर का दिल अब भी घबरा रहा है। फैंस ने जब से शर्मिला टैगोर को देखा है, तब से वो यही कह रहे हैं कि वो अब भी बेटे की चिंता में हैं और यह तब तक खत्म नहीं होगी जब तक वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं।
जवानी में ऐसी लगती थीं श्वेता तिवारी, कभी साड़ी तो कभी सूट-मिनी ड्रेस में लूट लेती थीं महफिल, गजब है ट्रांसफॉर्मेशन
इन सेलेब्स के दिलों से खेल चुकी हैं Rekha, एक के नाम का आज तक लगाती हैं मांग में सिंदूर
Top 7 TV Gossips: जन्नत जुबैर ने इस मामले में दी शाहरुख खान को मात, करण की जीत से चिढ़े विवियन डीसेना?
सौरव गांगुली ने ये क्या कह दिया, सचिन नहीं इसे बताया सफेद गेंद का सबसे महान क्रिकेटर
BCCI पर लगा स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म करने का आरोप, कभी कोहली का था चहेता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited