उदास आंखें लेकर सैफ अली खान से मिलने पहुंची मां शर्मिला टैगोर, घर में घुसने से पहले पकड़ी छाती... घबराया जिया

Sharmila reached son Saif's home: अदाकारा शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) कुछ देर पहले ही बेटे सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) के बांद्रा स्थित घर पहुंची हैं, जहां वो अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आराम कर रहे हैं। शर्मिला टैगोर लगातार बेटे की तबियत का ख्याल रख रही हैं। शर्मिला टैगोर की जो एक्सक्लूसिव फोटोज सामने आई हैं, उनमें वो काफी घबराई हुई सी नजर आ रही हैं।

01 / 06
Share

बैटे सैफ की तबियत का हालचाल लेने बांद्रा स्थित घर पहुंची मां शर्मिला, देखें पिक्स

सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से वापस आने के बाद से ही अपने बांद्रा स्थित घर पर आराम कर रहे हैं। सैफ अली खान को डॉक्टर्स ने कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है, जिस कारण घरवालों ने उनके लिए सारे इंतजाम कर दिए हैं। सैफ को देखने के लिए भी लोग बांद्रा स्थित घर ही पहुंच रहे हैं। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी उनसे मिलने के लिए कुछ देर पहले बांद्रा वाले घर पहुंची हैं। आइए आपको शर्मिला टैगौर की ताजा तस्वीरें दिखाते हैं...

02 / 06
Share

लगातार सैफ की चिंता कर रही हैं मां शर्मिला टैगोर

अदाकारा शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ को जब से चोट लगी है, तब से वो लगातार उनकी चिंता कर रही हैं। चाहें सैफ अस्पताल में हो या फिर घर पर, शर्मिला टैगोर हर दिन उन्हें देखने के लिए पहुंच रही हैं। बुधवार के दिन भी शर्मिला टैगोर बेटे सैफ से मिलने के लिए पहुंची हैं।

03 / 06
Share

पर्सनल कार से सैफ को देखने के लिए पहुंची शर्मिला

अदाकारा शर्मिला टैगोर कुछ देर पहले ही बेटे सैफ को देखने के लिए पर्सनल कार से पहुंची हैं। शर्मिला टैगोर जब कार से उतर रही थीं, तब मीडिया ने उन्हें कैमरे में कैद किया।

04 / 06
Share

शर्मिला टैगोर के चेहरे पर दिखी चिंता

जब शर्मिला टैगोर सैफ से मिलने के लिए घर के अंदर जा रही थीं, तब उनके चेहरे पर चिंता साफ-साफ देखी जा सकती थी। सैफ मियां शर्मिला टैगोर के अकेले बेटे हैं, जिस कारण भी वो चिंतित हैं।

05 / 06
Share

सैफ से अलग रहती हैं मां शर्मिला टैगोर

अदाकार शर्मिला टैगोर बेटे सैफ के साथ मुंबई में नहीं रहती हैं। वो सैफ से अलग रहती हैं, जिस कारण वो हर दिन बेटे को देखने के लिए उनके पास जाती हैं।

06 / 06
Share

शर्मिला टैगोर को देख फैंस बोले 'मां का दिल अब भी घबरा रहा है...'

भले ही सैफ अली खान सही सलामत घर आ चुके हो लेकिन शर्मिला टैगोर का दिल अब भी घबरा रहा है। फैंस ने जब से शर्मिला टैगोर को देखा है, तब से वो यही कह रहे हैं कि वो अब भी बेटे की चिंता में हैं और यह तब तक खत्म नहीं होगी जब तक वो पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं।