Saif Ali Khan की ये 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लाएगी तूफान, देवरा समेत इन फिल्मों में पटौदी के नवाब का दिखेगा खूंखार अंदाज

सैफ अली खान की फिल्म देवरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में एक्टर ने निगेटिव रोल प्ले किया है। देवरा के अलावा एक्टर के पास कई बिग बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं। आइए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।

सैफ अली खान की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएंगी गर्दा
01 / 08

सैफ अली खान की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएंगी गर्दा

सैफ अली खान बॉलीवुड के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर ने कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है। हाल ही में एक्टर की फिल्म देवरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सैफ के साथ जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। सैफ ने इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया है। आइए जानते हैं सैफ की देवरा के बाद एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।और पढ़ें

देवरा
02 / 08

देवरा

देवरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सैफ अली खान ने भैरा का निगेटिव रोल प्ले किया है। एक्टर के लुक्स से लेकर एक्टिंग तक ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

द ब्रिज
03 / 08

द ब्रिज

सैफ अली खान पॉपलुर ड्रामा द ब्रिज के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर अलग कैरेक्टर में नजर आएंगे।

भूत पुलिस 2
04 / 08

भूत पुलिस 2

रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स भूत पुलिस का सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

गो गोवा गोन 2
05 / 08

गो गोवा गोन 2

'गो गोवा गोन' के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान धांसू अवतार में नजर आएंगे।

थलाइवन इरुक्किन्द्रन
06 / 08

​थलाइवन इरुक्किन्द्रन

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ साउथ सुपरस्टार थलाइवन इरुक्किन्द्रन की फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभी फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम जारी है।

कर्तव्य
07 / 08

कर्तव्य

कर्तव्य एक क्रॉप ड्रामा मूवी है। विक्रम वेधा के बाद एक्टर को इस फिल्म में कास्ट किया गया था।

ज्वेल थीफ
08 / 08

ज्वेल थीफ

सैफ अली खान ज्वेल थीफ में लीड रोल निभाएंगे। फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited