Saif Ali Khan Being Attacked: बीच में लटक जाएंगी सैफ अली खान की ये 7 फिल्में, मेकर्स के दांव पर लगे हैं हजारों करोड़

Saif Ali Khan Upcoming Movies: सैफ अली खान पर एक चोर ने चाकू से हमला किया है, जिसके बाद अभिनेता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान सैफ अली खान को गंभीर चोट आई है। ऐसे में अब सैफ अली खान की आने वाली फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रोक दी जाएगी। देखें ये पूरी लिस्ट...

01 / 08
Share

सैफ अली खान की इन फिल्मों की शूटिंग पर पड़ेगा असर...

Saif Ali Khan Upcoming Movies: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह करिबर 3.30 बजे एक घुसपैठिए ने जोरदार हमला किया। बताया जा रहा है कि इस हमले में सैफ अली खान को करीब 6 जगहों पर गंभीर चोट आई है। इस समय मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज चल रहा है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सैफ अली खान को चोट लगने के बाद उनकी आने वाली फिल्मों की शूटिंग बीच में ही रुक जाएगी। इन फिल्मों पर मेकर्स के हजारों करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...

02 / 08
Share

रेस 4 (Race 4)

रमेश तौरानी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया था कि फिल्म 'रेस 4' में सैफ अली खान की वापसी हो गई है। इस फिल्म के चौथे पार्ट में सैफ अली खान को देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

03 / 08
Share

भूत पुलिस 2 (Bhoot Police 2)

'भूत पुलिस 2' की घोषणा भी हो चुकी है। सैफ अली खान की यह फिल्म इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और मेकर्स जल्द ही शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

04 / 08
Share

गो गोवा गॉन 2 (Go Goa Gone 2)

'गो गोवा गॉन' के पहले पार्ट की सफलता के बाद से ही मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को बनाने के लिए बेताब थे। 'गो गोवा गॉन 2' में भी सैफ अली खान लीड रोल निभाएंगे।

05 / 08
Share

ज्वेल थीफ (Jewel Thief)

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित फिल्म 'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत अहम भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म को इस साल मेकर्स रिलीज करेंगे।

06 / 08
Share

देवारा: पार्ट 2 (Devara: Part 2)

साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' के पहले पार्ट में सैफ अली खान ने अहम रोल निभाया था। अब मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट में भी सैफ अली खान को अलग अंदाज में देखा जाएगा।

07 / 08
Share

क्लिक शंकर (Click Shankar)

जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस मूवी में सैफ अली खान को एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले करते हुए देखा जाएगा। फिल्म में साउथ एक्टर बालाजी मोहन नजर आएंगे।

08 / 08
Share

स्पिरिट (Spirit)

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' में भी सैफ अली खान की एंट्री हुई है। इस मूवी में प्रभास और सैफ अली खान की जोड़ी ऑनस्क्रीन दिखाई देगी।