Stars Spotted Today: जेह संग घूमी-घूमी करने निकले सैफ अली खान, साड़ी लुक में स्पॉट हुईंश्वेता तिवारी

Stars Spotted Today: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज अपने बेटे जेह संग स्पॉट हुए। तो वहीं श्वेता तिवारी के साड़ी लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उर्फी जावेद के लुक ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया।

01 / 08
Share

27 अगस्त को स्पॉट हुए ये स्टार्स

Bollywood Stars Spotted Today 27 August: आज यानी 27 अगस्त के दिन बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स स्पॉट हुए। तृप्ती डिमरी आज अपने नए लुक में दिखाई दीं। तो वहीं श्वेता तिवारी के साड़ी लुक को देखने के बाद लोग दिल हार बैठे। इसके अलावा उर्फी जावेद के नए लुक ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया। इसके अलावा सैफ अली खान अपने छोटे बेटे के साथ आज स्पॉट हुए। तो चलिए देखते हैं आज पैप्स के कैमरे में कौन-कौन से स्टार्स कैद हुए।

02 / 08
Share

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत आज साड़ी लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। कंगना रनौत का नया लुक खूब वायरल हो रहा है।

03 / 08
Share

कूल लुक में दिखीं रवीना टंडन

रवीना टंडन आज अपने कूल लुक में स्पॉट हुईं। रवीना टंडन का नया लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया।

04 / 08
Share

साड़ी में नजर आईं श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी इस तस्वीर में साड़ी पहने नजर आ रही हैं। श्वेता तिवारी का साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है।

05 / 08
Share

उर्फी जावेद की ड्रेस ने खींचा ध्यान

उर्फी जावेद अपने नए लुक में नजर आईं। उर्फी जावेद के नए लुक को देखने के बाद फैंस देखते रह गए।

06 / 08
Share

बेहद हसीन लगीं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे अपने नए लुक में बेहद हसीन लग रही हैं। अनन्या पांडे के इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

07 / 08
Share

​तृप्ती डिमरी की स्माइल ने लूटा दिल

तृप्ती डिमरी इस तस्वीर में प्यारी सी स्माइल पास करती हुई नजर आ रही हैं। तृप्ती डिमरी की स्माइल फैंस का दिल लूट रही है।

08 / 08
Share

बेटे संग नजर आए सैफ अली खान

सैफ अली खान आज अपने बेटे जेह के साथ स्पॉट हुए। सैफ अली खान और जेह की तस्वीर सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही है।