17 मिनट तक बेटी को Ram Kapoor की बाहों में देख खौल गया था इस एक्ट्रेस के पिता का खून, माफी मांगती फिर रही थीं एकता कपूर

​राम कपूर और साक्षी तंवर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' दर्शकों का पसंदीदा शो में एक था। इस शो को देखना लोग बहुत पसंद करते थे, लेकिन इस शो के एक सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। बता दें राम कपूर और साक्षी ने इस सीरियल में बेडरूम सीन किया था। इस सीन के बाद काफी ज्यादा तहलका मचा था। क्योंकि ये सीन टीवी सीरियल में सबसे पहला और लंबा लिपलॉक सीन था। इस सीन से बवाव मच गया था और एक्ट्रेस के पिता ने फोन तक कर दिया था। जिसके बाद एकता कपूर को माफी तक मांगनी पड़ी थी।

01 / 07
Share

17 मिनट तक बेटी को Ram Kapoor की बाहों में देख खौल गया था इस एक्ट्रेस के पिता का खून

राम कपूर और साक्षी तंवर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' दर्शकों का पसंदीदा शो में एक था। इस शो को देखना लोग बहुत पसंद करते थे, लेकिन इस शो के एक सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। बता दें राम कपूर और साक्षी ने इस सीरियल में बेडरूम सीन किया था। इस सीन के बाद काफी ज्यादा तहलका मचा था। क्योंकि ये सीन टीवी सीरियल में सबसे पहला और लंबा लिपलॉक सीन था। इस सीन से बवाव मच गया था और एक्ट्रेस के पिता ने फोन तक कर दिया था। जिसके बाद एकता कपूर को माफी तक मांगनी पड़ी थी।

02 / 07
Share

'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली थी पहचान

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने यूं तो काफी सारे सीरियलर्स में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली थी। इस सीरियल को फैंस ने बहुत पसंद किया था।

03 / 07
Share

कब की थी एक्टिंग करियर की शरुआत

साक्षी तंवर ने अपने एक्टिंग करियर की शूरुआत साल 2001 में सीरियल 'करम' से की थी, लेकिन 'बड़े अच्छे लगते हैं' के एक सीन ने एक्ट्रेस को रातों-रात स्टार बना दिया था।

04 / 07
Share

17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन

साक्षी तंवर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं'में राम कपूर के साथ 17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन दिया था, जिसके बाद उनकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

05 / 07
Share

साक्षी के पिता ने किया था एक्टर को फोन

राम कपूर ने बातचीत में बताया था कि इन सीन के बाद काफी ज्यादा हंगामा हो गया था। जिसके साक्षी के पिता ने एकता और राम कपूर को कॉल कर दिया था। राम कपूर ने कहा-" मैं एक्टर हूं और मेरा काम एक्टिंग करने का है। मेरा काम सिक्रप्ट के अनुसार काम करना है।

06 / 07
Share

साक्षी तंवर को नहीं हुई थी कोई दिक्कत

राम कपूर ने बताया कि इस सीन के लेकर से पहले उन्होंने एकता से पूछा था कि वो श्योर हैं। क्यों वो पहला सीरियल था जो ऐसा रोल करने जा रहा था। इस सीन को लेकर साक्षी तंवर को भी कोई दिक्कत नहीं थी।

07 / 07
Share

एकता कपूर ने मांगी थी माफी

इस एपिसोड के बाद साक्षी तंवर के पिता ने एक्टर को कॉल किया था और कहा था-राम तू है तो मुझे पूरा भरोसा है। रिपोर्ट के अनसुरा एकता कपूर ने साक्षी तंवर के पिता से माफी मांगी थी।