17 मिनट तक बेटी को Ram Kapoor की बाहों में देख खौल गया था इस एक्ट्रेस के पिता का खून, माफी मांगती फिर रही थीं एकता कपूर
राम कपूर और साक्षी तंवर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' दर्शकों का पसंदीदा शो में एक था। इस शो को देखना लोग बहुत पसंद करते थे, लेकिन इस शो के एक सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। बता दें राम कपूर और साक्षी ने इस सीरियल में बेडरूम सीन किया था। इस सीन के बाद काफी ज्यादा तहलका मचा था। क्योंकि ये सीन टीवी सीरियल में सबसे पहला और लंबा लिपलॉक सीन था। इस सीन से बवाव मच गया था और एक्ट्रेस के पिता ने फोन तक कर दिया था। जिसके बाद एकता कपूर को माफी तक मांगनी पड़ी थी।
17 मिनट तक बेटी को Ram Kapoor की बाहों में देख खौल गया था इस एक्ट्रेस के पिता का खून
राम कपूर और साक्षी तंवर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' दर्शकों का पसंदीदा शो में एक था। इस शो को देखना लोग बहुत पसंद करते थे, लेकिन इस शो के एक सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। बता दें राम कपूर और साक्षी ने इस सीरियल में बेडरूम सीन किया था। इस सीन के बाद काफी ज्यादा तहलका मचा था। क्योंकि ये सीन टीवी सीरियल में सबसे पहला और लंबा लिपलॉक सीन था। इस सीन से बवाव मच गया था और एक्ट्रेस के पिता ने फोन तक कर दिया था। जिसके बाद एकता कपूर को माफी तक मांगनी पड़ी थी।
'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली थी पहचान
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने यूं तो काफी सारे सीरियलर्स में काम किया है, लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान 'बड़े अच्छे लगते हैं' से मिली थी। इस सीरियल को फैंस ने बहुत पसंद किया था।
कब की थी एक्टिंग करियर की शरुआत
साक्षी तंवर ने अपने एक्टिंग करियर की शूरुआत साल 2001 में सीरियल 'करम' से की थी, लेकिन 'बड़े अच्छे लगते हैं' के एक सीन ने एक्ट्रेस को रातों-रात स्टार बना दिया था।
17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन
साक्षी तंवर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं'में राम कपूर के साथ 17 मिनट तक लंबा बेडरूम सीन दिया था, जिसके बाद उनकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
साक्षी के पिता ने किया था एक्टर को फोन
राम कपूर ने बातचीत में बताया था कि इन सीन के बाद काफी ज्यादा हंगामा हो गया था। जिसके साक्षी के पिता ने एकता और राम कपूर को कॉल कर दिया था। राम कपूर ने कहा-" मैं एक्टर हूं और मेरा काम एक्टिंग करने का है। मेरा काम सिक्रप्ट के अनुसार काम करना है।
साक्षी तंवर को नहीं हुई थी कोई दिक्कत
राम कपूर ने बताया कि इस सीन के लेकर से पहले उन्होंने एकता से पूछा था कि वो श्योर हैं। क्यों वो पहला सीरियल था जो ऐसा रोल करने जा रहा था। इस सीन को लेकर साक्षी तंवर को भी कोई दिक्कत नहीं थी।
एकता कपूर ने मांगी थी माफी
इस एपिसोड के बाद साक्षी तंवर के पिता ने एक्टर को कॉल किया था और कहा था-राम तू है तो मुझे पूरा भरोसा है। रिपोर्ट के अनसुरा एकता कपूर ने साक्षी तंवर के पिता से माफी मांगी थी।
इंग्लैंड दौरे के लिए किंग कोहली ने तैयार किया विराट प्लान
महंगी स्पोर्ट्स बाइक लगती है 2025 Pulsar RS200, आपके बजट में कीमत
Stars Spotted Today: चेहरे पर मुस्कान लिए तलाक की खबरों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री, हिना खान के एक्सप्रेशन ने जीता दिला
ऋतिक रोशन की Ex पत्नी Sussanne Khan से लाख गुना बोल्ड हैं सबा आजाद, किलर स्टाइल देख ठंडी में भी छूट जाएंगे लोगों के पसीने
चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह? ये है BCCI का प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited