40 पार की उम्र में कन्या कुंवारी बन घूम रही हैं ये TV हसीनाएं, नहीं चाहिए पति के नाम पर कंधा
40 Year TV Actresses Unmarried: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी कुंवारी है, साथ ही उन्हे किसी पार्टनर की जरूरत नहीं है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन हसीनाओं के नाम।

40 की उम्र में बिना शादी के जिंदगी काट रही हैं ये TV हसीनाएं
40 Year TV Actresses Unmarried: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अक्सर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। सिर्फ यही नहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी आज तक कुंवारी है, साथ ही पूरी जिंदगी बिना पार्टनर के बिना रहने को तैयार हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)
बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शमिता शेट्टी की उम्र 45 साल है लेकिन आज भी वह सिंगल है। हालांकि एक्ट्रेस का नाम कई ऐक्टर संग जुड़ चुका है, लेकिन शादी किसी से भी नहीं की।

नेहा मेहता (Neha Mehta)
तारक मेहता उल्टा चश्मा में अंजली बन घर-घर फेमस हुईं नेहा मेहता का नाम इस लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस 44 साल की उम्र में बिना शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी बन सभी को अपना दीवाना बना लेने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी 45 साल की हैं। आज तक एक्ट्रेस ने शादी नहीं की साथ ही अब वह टीवी इंडस्ट्री से भी दूरी बनाए रखती हैं।

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)
टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक साक्षी तंवर आज भी 51 साल की उम्र में सिंगल है। साथ ही उन्होंने कुछ साल पहने एक बेटी को गोद लिया और अब सिंगल पेरेंट हैं।

मेघना मलिक (Meghna Malik)
ना आना इस देश मेरी लाड़ो में अम्मा जी के किरदार में मेघना मलिक ने दिल जीता। लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में 51 साल की उम्र में वह आज भी सिंगल है।

तनिशा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji)
46 साल की उम्र में तनिशा मुखर्जी ने आज तक शादी नहीं की है। इसी के साथ एक्ट्रेस आखरी बार शो झलक दिखलाजा 11 में कंटेस्टेंट बन नजर आईं थी।

टीम इंडिया के नए प्रिंस शुभमन गिल आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक

2 जिलों के 56 गांवों की निकल पड़ी, यहां से गुजरेगा 74 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...यह हैं देश के सबसे शानदार रेलवे स्टेशन, जो जाने जाते हैं अपनी खूबसूरती के लिए

8वां वेतन आयोग: क्या रिटायर लोगों को 3 साल पहले मिलेगी पूरी पेंशन? जानिए पूरी सच्चाई!

शुभमन गिल 25 की उम्र में अब तक कितने अंतरराष्ट्रीय शतक बना चुके हैं

दिल्ली में 20 वर्षीय युवक की हत्या; मुख्य आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

दिल्ली में पानी बिल पर बड़ी राहत; 'वन टाइम सेटलमेंट' के साथ जल परियोजनाओं में नई रफ्तार, लाख लोगों को मिलेगा फायदा

रवि योग: कल इस समय बनेगा ये शुभ संयोग, हर काम में मिलेगी सफलता

दोस्ती, प्यार और धोखा: प्यार में फंसाकर लड़के ने अपने दोस्त को बना दिया लड़की, फिर शादी से मुकर गया

हरी चूड़ी, साड़ी और श्रृंगार... क्या है सावन से 'हरे रंग' का कनेक्शन? जान लें महत्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited