Salaar Success party: ऑल ब्लैक लुक में दिखी Salaar की टीम, सक्सेस पार्टी में मिलकर काटा केक​

Salaar Success party: ​प्रशांत नील की फिल्म सालार पार्ट 1 ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और जमकर कमाई की। प्रभास और श्रुति की इस फिल्म ने फैंस के दिल में अलग जगह बना ली। अपनी इसी सफलता को इन्जॉय करने कल पूरी टीम ने पार्टी की। सालार की सक्सेस पार्टी में सितारों का जमावड़ा लगा और सभी ने केक काटकर इसे सेलिब्रेट किया।

सालार की टीम ने की पार्टी
01 / 08

सालार की टीम ने की पार्टी

सालार पार्ट 1: सीजफायर की अपार सफलता के बाद, सालार की टीम शुक्रवार की रात बेंगलुरु में हाई अल्ट्रा लाउंज में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए एक बार फिर से एकजुट हुई। पार्टी में प्रभास, सह-कलाकार श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी, जगपति बाबू और कई अन्य लोग शामिल थे। पार्टी में निर्देशक प्रशांत नील और फिल्म के निर्माता विजय किरागांदुर भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूरी टीम ने अपनी फिल्म की ही तरह ऑल ब्लैक लुक कैरी किया और पार्टी में केक काटकर एन्जॉय किया। और पढ़ें

पार्टी में ऑल ब्लैक लूक
02 / 08

पार्टी में ऑल ब्लैक लूक

सालार की सफलता पार्टी में हर कोई अपने अंदाज में दिखा पूरी टीम ऑल ब्लैक लुक में नजर आई।

मिलकर काटा के
03 / 08

मिलकर काटा के

प्रभास ने पूरी टीम के साथ मिलकर केक काटा और शानदार सिलिब्रेशन किया।

श्रुति हासन ने दिखाई तस्वीरें
04 / 08

श्रुति हासन ने दिखाई तस्वीरें

श्रुति हासन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की तस्वीरें साझा की है। वह अपनी पूरी टीम के साथ मस्ती करती नजर आ रही है।

चॉकलेट केक से किया मुहँ मीठा
05 / 08

चॉकलेट केक से किया मुहँ मीठा

चॉकलेट केक काटकर पूरी टीम का मुहँ मीठा किया गया।

प्रशांत के साथ श्रुति
06 / 08

प्रशांत के साथ श्रुति

श्रुति ने फिल्म निर्माता प्रशांत नील के साथ भी खूब सेल्फ़ी ली।

इस स्टार को किया मिस
07 / 08

इस स्टार को किया मिस

पार्टी में वैसे तो पूरी टीम एक साथ दिखाई दी लेकिन पृथ्वीराज सुकुमारन को इस पार्टी में सभी ने मिस किया। हालांकि वह किसी जरूरी काम में व्यस्त थे इसलिए वह पार्टी में नहीं आ पाए।

सालार ने की इतनी कमाई
08 / 08

सालार ने की इतनी कमाई

फिल्म रिलीज के 23 वें दिन सालार ने करीब 500 करोड़ तक की कमाई कर ली है। यह फिल्म प्रभास के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में आ गई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited