शाहरुख-सलमान के सुपरस्टार बनने का भूत उतार देंगी Prabhas की ये 6 धांसू फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बज उठेगा बिगुल

Prabhas Upcoming Movies: 'सलार' और 'कल्कि 2898 एडी' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट को जानने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं। प्रभास के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपकी उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट से रूबरू कराने जा रहे हैं। देखिए ये पूरी लिस्ट...

प्रभास की किस्मत चमका देंगी ये 6 फिल्में
01 / 07

प्रभास की किस्मत चमका देंगी ये 6 फिल्में

Prabhas Upcoming Movies: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) 23 अक्टूबर के दिन 45 साल के हो गए हैं। यह बात भी एकदम सच है कि प्रभास साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी सबसे डिमांडिंग एक्टर बनते जा रहे हैं। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको प्रभास की उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर मेकर्स ने हजारों करोड़ रुपये दांव खेला हुआ है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...और पढ़ें

स्पिरिट
02 / 07

स्पिरिट

संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म 'स्पिरिट' भी प्रभास के हिस्से आई है। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर के महीने से ही शुरू की जानी है।

सालार भाग 2 - शौर्यंगा पर्वं
03 / 07

सालार: भाग 2 - शौर्यंगा पर्वं

'सालार: भाग 2 - शौर्यंगा पर्वं' का पहला पार्ट मेकर्स ने बीते साल रिलीज किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया। अब 'सालार: भाग 2' का इंतजार सभी को है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं।

द राजा साब
04 / 07

द राजा साब

मारुती के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'द राजा साब' में भी प्रभास को एकदम नए रोल में देखा जाएगा। फिल्म अगले साल बड़े परदे पर दस्तक दे सकती है।

कन्नप्पा
05 / 07

कन्नप्पा

'कन्नप्पा' मूवी के लिए मेकर्स ने प्रभास को फाइनल किया है। इस मूवी में प्रभास को भगवान शिव की भूमिका में देखा जा सकता है।

कल्कि 2898 एडी 2
06 / 07

कल्कि 2898 एडी 2

'कल्कि 2898 एडी' की सफलता के बाद मेकर्स ने दूसरे पार्ट पर काम शरू कर दिया है। 'कल्कि 2898 एडी 2' में प्रभास और कमल हासन दो-दो हाथ करते नजर आएंगे।

प्रभास- हनु राघवपुडी का प्रोजेक्ट
07 / 07

प्रभास- हनु राघवपुडी का प्रोजेक्ट

साउथ डायरेक्टर हनु राघवपुडी की नेक्स्ट मूवी के लिए निर्माताओं ने साउथ सुपरस्टार प्रभास को कास्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ सोशल मीडिया स्टार इमंवी नजर आएंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited