​Salma Hayek ne 56 साल की उम्र में बिकिनी पहनकर लगाई पूल में छलांग, फिगर देखते रह गए फैंस​

अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा हायेक ने पूल में नहाते हुए एक विडियो शेयर की है। सलमा की ये विडीओ जमकर वायरल हो रही है। इस विडीओ में सलमा बेहद हॉट नजर आ रही है। फैंस सलमा की टोंड बॉडी को देखकर फिदा हो गए हैं।

पूल में इतराती दिखी सलमा हायेक
01 / 07

​पूल में इतराती दिखी सलमा हायेक ​

अमेरिकन एक्ट्रेस सलमा हायेक अक्सर अपनी टोंड बॉडी के लिए फैंस के बीच छा जाती हैं। 56 साल की एक्ट्रेस के फिगर को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। सलमा अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्वीरों शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने पूल में नहाते हुए एक वीडियो शेयर की है। जिसमे वह पानी में इतराती नजर आ रही हैं।और पढ़ें

हॉटनेस की हैं दुकान
02 / 07

​हॉटनेस की हैं दुकान​

अमेरिकन एक्ट्रेस अपने हॉट फिगर के लिए जानी जाती हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी वह काफी फिट और एक्टिव नजर आती हैं।

अक्सर डालती हैं बिकिनी पिक
03 / 07

​अक्सर डालती हैं बिकिनी पिक​

सलमा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को विजुअल ट्रीट देती हैं। वह अक्सर अपनी बिकिनी फोटो फैंस के साथ शेयर करती हैं।

हॉट अदाओं से किया फिदा
04 / 07

​हॉट अदाओं से किया फिदा​

सलमा हायेक ने अपनी हॉट अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लिया । सलमा के बिकिनी लुक पर फैंस अक्सर प्यार लुटाते है। इस वीडियो में भी फैंस का गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है।

स्विमिंग से है प्यार
05 / 07

​स्विमिंग से है प्यार​

एक्ट्रेस को एक्सरसाइज करना पसंद नहीं है वह स्विमिंग से ही अपनी बॉडी को फिट रखती हैं।

शादीशुदा हैं सलमा
06 / 07

​शादीशुदा हैं सलमा​

सलमा हायेक ने 2009 में अपने बॉयफ्रेंड francois henri pinault से पेरिस में शादी की थी।

इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
07 / 07

​इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर ​

एक्ट्रेस सलमा हायेक वाइल्ड वाइल्ड वेस्ट, डोगमा,फ्रीडा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फ्रीडा के लिए सलमा को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited