Salman Khan की भांजी Alizeh Agnihotri हैं डस्की ब्यूटी, कातिलाना अदाओं से गिराती हैं बिजलियां

Alizeh Agnihotri Hot Pics: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने बीते साल फर्रे नाम की कंटेंट बेस्ड फिल्म से सिनेजगत में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी। अलिजेह अग्निहोत्री अदाकारी के साथ-साथ डस्कीनेस के लिए भी लोगों को बीच मशहूर हैं। आइए डालें उनकी फोटोज पर एक नजर

Alizeh Agnihotri ने जुदा स्टाइल से गढ़ी डस्की ब्यूटी की नई परिभाषा देखें PICS
01 / 09

Alizeh Agnihotri ने जुदा स्टाइल से गढ़ी डस्की ब्यूटी की नई परिभाषा, देखें PICS

Alizeh Agnihotri Hot Pics: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने 2023 में कंटेंट बेस्ड मूवी फर्रे की थी, जिसमें उन्हें सबने नोटिस किया। अलीजेह अग्निहोत्री जल्द ही अपनी नई फिल्म साइन करेंगी लेकिन उससे पहले वो अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना रही हैं। आइए आपको अलीजेह अग्निहोत्री की स्टाइलिश फोटोज दिखाते हैं...और पढ़ें

Alizeh के पास हैं इंडियन लुक्स
02 / 09

Alizeh के पास हैं इंडियन लुक्स

अलीजेह अग्निहोत्री की तस्वीरें देखने के बाद यह साफ-साफ कहा जा सकता है कि उनके लुक्स उनकी नानी से इंस्पायर्ड हैं। वो एक ट्रू इंडियन ब्यूटी हैं।

अलीजेह अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटोशूट
03 / 09

अलीजेह अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटोशूट

​अलीजेह अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट्स शेयर किए हैं, जिन पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इन फोटोशूट्स में अलीजेह की ब्यूटी देखने ही बन रही है।

अलीजेह अग्निहोत्री में बड़ी हीरोइन बनने की सारी खूबियां हैं
04 / 09

अलीजेह अग्निहोत्री में बड़ी हीरोइन बनने की सारी खूबियां हैं

एक दौर था जब बॉलीवुड पर इंडियन ब्यूटीज राज करती थीं। अलीजेह अग्निहोत्री को देखकर ऐसा लगता है कि वो वही दौर वापस ला सकती हैं।

Alize वेस्टर्न ड्रेसेस में भी लगती हैं बेहद प्यारी
05 / 09

Alize वेस्टर्न ड्रेसेस में भी लगती हैं बेहद प्यारी

अदाकारा अलीजेह के लुक्स भले ही इंडियन हो लेकिन ऐसा नहीं है कि वो वेस्टर्न ड्रेसेस में कमाल की नहीं लगती हैं। फोटोशूट्स देखकर कहा जा सकता है कि वो वेस्टर्स ड्रेसेस में भी बला की खूबसूरती लगती हैं।

खुद के दम पर नाम कमाने की कोशिश कर रही हैं अलीजेह अग्निहोत्री
06 / 09

खुद के दम पर नाम कमाने की कोशिश कर रही हैं अलीजेह अग्निहोत्री

अदाकारा अलीजेह अग्निहोत्री के मामा सलमान खान हैं, जो उन्हें बहुत बड़ी फिल्म से लॉन्च कर सकते थे लेकिन वो अपने दम पर नाम कमाने की कोशिश कर रही हैं।

फिल्मफेयर की ट्रॉफी पर लिखा अपना नाम
07 / 09

फिल्मफेयर की ट्रॉफी पर लिखा अपना नाम

अलीजेह अग्निहोत्री को बीते दिनों ही फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इससे साफ है कि वो इंडस्ट्री में लम्बा सफर तय करने के लिए आई हैं।

ब्लैक है अलीजेह का फेवरेट कलर
08 / 09

ब्लैक है अलीजेह का फेवरेट कलर

अदाकारा अलीजेह अग्निहोत्री की तस्वीरें देखने के बाद ऐसा लगता है कि ब्लैक उनका पसंदीदा कलर है। उनकी ज्यादातर तस्वीरें ब्लैक कलर की ड्रेसेस में ही हैं।

खान परिवार का नाम ऊंचा करेंगी अलीजेह अग्निहोत्री
09 / 09

खान परिवार का नाम ऊंचा करेंगी अलीजेह अग्निहोत्री

अलीजेह अग्निहोत्री के हुनर को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। लोगों का मानना है कि वो आने वाले वक्त में खान परिवार का नाम ऊंचा करेंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited