टूट गई सलमान खान के घर की बालकनी, 2025 की ईदी पाने के लिए तड़पेंगे 'सिकंदर' के फैंस?

Salman Khan apartment balcony: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकोनी में इन दिनों तोड़फोड़ चल रही है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि सलमान खान अपने घर की बालकनी क्यों तुड़वा रहे हैं? आगर आप भी वायरल वीडियो को देखकर हैरान हैं तो आइए आपको इसकी सच्चाई बताते हैं...

क्यों टूट रही है सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी यहां जानें सच्चाई
01 / 07

क्यों टूट रही है सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी? यहां जानें सच्चाई

Salman Khan apartment balcony: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में इन दिनों काम चल रहा है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि भाईजान की बालकनी में अचानक से इतनी तोड़फोड़ क्यों हो रही है? अगर आपको भी भाईजान के घर में चल रहे काम की वीडियोज ने हैरत में डाला है तो कोई बात नहीं है। आइए आपको गैलेक्सी अपार्टमेंट में चल रहे काम की सच्चाई बताते हैं और अंदर की वो जानकारी देते हैं, जिससे आप अब तक दूर हैं।

सालों से गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस को ईदी दे रहे हैं सलमान खान
02 / 07

सालों से गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस को ईदी दे रहे हैं सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सालों से गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से फैंस को ईदी दे रहे हैं। इस बालकनी का ऐतिहासिक महत्व है, जिसे उनके फैंस बखूबी समझते हैं।

गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में हो रही है तोड़फोड़
03 / 07

गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में हो रही है तोड़फोड़

मुंबई से इन दिनों एक वीडियो सामने आई है, जिसमें यह साफ-साफ दिख रहा है कि भाईजान के घर की बालकनी में तोड़फोड़ चल रही है। लोग इस वीडियो को देखकर चौंक गए हैं कि भाईजान बालकनी में तोड़फोड़ क्यों करवा रहे हैं?

सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखकर दोबारा बनाई जाएगी भाईजान की बालकनी
04 / 07

सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखकर दोबारा बनाई जाएगी भाईजान की बालकनी

पिछले कुछ दिनों से लगातार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस की सलाह और सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर खान परिवार ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को रिनोवेट करने का फैसला लिया है ताकि भाईजान फैंस से जब भी मिलें तो वो सुरक्षित रहें।

साल 2025 की ईद नहीं जाएगी खाली
05 / 07

साल 2025 की ईद नहीं जाएगी खाली

हर साल की तरह इस साल भी भाईजान ईद के मौके पर फैंस से मुलाकात करेंगे लेकिन इस दफा उनकी बालकनी में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ये सारे बदलाव खान परिवार और सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।

फैंस के लिए भाईजान ने लिया है बड़ा फैसला
06 / 07

फैंस के लिए भाईजान ने लिया है बड़ा फैसला

भाईजान ने ये फैसला फैंस को ध्यान में रखकर लिया है। भाईजान अपनी सुरक्षा को तो ध्यान में रखना ही चाहते हैं लेकिन इसके साथ-साथ वो फैंस का दिल भी रखना चाहते हैं। यही कारण है कि गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को नए तरीके से बनाया जा रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगाकार मिल रही हैं धमकियां
07 / 07

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगाकार मिल रही हैं धमकियां

लॉरेंस विश्नोई गैंग लगातार सलमान खान को धमकियां दे रहा है। साल 2025 सलमान खान के लिए काफी अहम है क्योंकि इस साल उनकी सिकंदर रिलीज होगी। भाईजान सिकंदर के मौके पर फैंस से मिलेंगे। इस खास मौके पर उनकी जान को कोई खतरा न हो, जिसके चलते भाईजान अपने घर में बदलाव कर रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited