100 करोड़ के गैलेक्सी अपार्टमेंट में है सलमान खान का 1BHK, एक तरफ बेड... दूसरी तरफ है जिम
Salman Khan Galaxy Appartment Inside Pics: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का रुतबा जितना बड़ा है उससे की ज्यादा आलीशान उनका घर है। सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। इस 1 bhk घर की कीमत 100 करोड़ है जो अंदर से किसी महल से कम नहीं है।
सलमान खान के घर की झलक
बॉलीवुड के चहेते स्टार सलमान खान का घर किसी महल से कम नहीं है। सलमान बांद्रा के गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। जिसकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है, सलमान खान के घर के अंदर की तस्वीरें आपको हैरान कर देगी क्योंकि यह ऐसा घर है जिसमें जिम से लेकर गार्डन तक हर चीज बनी हुई है। एक तरफ जहां आपको मेहमानों के बैठने के लिए सोफ़े दिखाई देंगे, वहीं दूसरी तरह पार्टी हाल बना है। आइए आपको दिखाते हैं स्टार के घर की अंदर की कुछ तस्वीरें और पढ़ें
हरा-भरा है गार्डन
गैलक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान ने अपने मम्मी-पापा के लिए हरी-भरी घास लगवाई है। गार्डन एरिया बहुत खास है, जिसमें बैठकर अक्सर परिवार वाले गपशप करते हैं। इस एरिया में सलमान खान अपने पापा सलीम के साथ अक्सर दिखाई देते हैं। गार्डन में तरह-तरह के फूल लगाए हुए हैं साथ ही आराम करने के लिए टेबल चेयर भी है।
घर के अंदर है करोड़ों की जिम
गैलक्सी अपार्टमेंट के अंदर सलमान खान ने अपने लिए स्पेशल जिम बनवाई हुई है। जिसमें करोड़ों की मशीन लगी हुई है। सलमान खान अपने घर की जिम में ही ट्रेनर बुला लेते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने बताया था कि सलमान खान रात 3 बजे तक जिम करते हैं।
यहाँ होती है मीटिंग
जब भी सलमान खान से कोई मिलने आता है तब इसी जगह पर मीटिंग होती है। यहाँ पर सोफ़े लगे हुए हैं जहां अक्सर मेहमान आकर बैठते हैं।
महल से कम नहीं है गेस्ट रूम
यह सलमान खान के घर की अंदर की तस्वीर में जिसमें गेस्ट रूम को महल की तरह सजाया गया है। मेहमानों के लिए कांच के टेबल और दीवारों पर शीशे लगाए गए हैं। बैठने के लिए भी खास डिजाइन का सोफ़ा रखा हुआ है।
होम थिएटर
गैलक्सी अपार्टमेंट में ही सलमान खान ने अपने लिए होम थिएटर बनवाया है। जहां पर बड़ी सी स्क्रीन लगी हुई है। सलमान खान यहाँ अपने परिवार के साथ फिल्म देखते हैं और बच्चों के साथ मस्ती भी करते हैं।
बुलेट प्रूफ बालकनी
सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपने घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशा लगवाया है। जिसका काम अभी चल रहा है। यह बुलेट प्रूफ शीशा बहुत महंगा है जिससे सलमान खान अपनी सुरक्षा रख सकते हैं।
सलमान खान के घर की फेवरेट जगह
सलमान खान को अपनी बालकनी बहुत पसंद है जहां से वह अपने फैंस से मिलते हैं। ईद के मौके पर लाखों लोगों की भीड़ इस बालकनी के बाहर आकर खड़ी हो जाती है। बेशक से ये जगह बहुत कीमती भी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को चैंपियन बना सकते हैं ये 5 गेंदबाज
Bigg Boss 18: बिग बॉस में बेटी और दामाद बन ठाठ से रहे ये 7 TV सितारे, कुछ को तो थाल में परोसकर मिली ट्रॉफी
किडनी स्टोन को तोड़कर बाहर कर देगी भूरे रंग की दाल, जल्द खत्म होगी स्टोन की समस्या
सिर्फ ₹100 रुकने का जुगाड़, घर जैसा होगा आदर-सत्कार, प्रयागराज में जाओ यहां
दिल्ली-श्रीनगर के बीच कब से चलेगी Vande Bharat Express, रेलवे का आया नया अपडेट
दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में भड़क उठी भयंकर आग, बड़े पैमाने पर विनाश का खतरा हुआ पैदा
Toxic Teaser Reaction: हसीना संग शराब से नहाए सुपरस्टार Yash, टीजर देख खुद को 'ये' लिखने से रोक नहीं पाए फैंस
UPSC CDS Final Result OUT: यूपीएससी सीडीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, रणबीर नेगी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी Sky Force, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स को दे डाली धमकी
Mahakumbh Mela 2025: क्या प्रयागराज में 144 साल बाद वाला महाकुंभ लग रहा है या ये पूर्ण कुंभ है, तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited