​100 करोड़ के गैलेक्सी अपार्टमेंट में है सलमान खान का 1BHK, एक तरफ बेड... दूसरी तरफ है जिम​

Salman Khan Galaxy Appartment Inside Pics: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का रुतबा जितना बड़ा है उससे की ज्यादा आलीशान उनका घर है। सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। इस 1 bhk घर की कीमत 100 करोड़ है जो अंदर से किसी महल से कम नहीं है।

01 / 08
Share

सलमान खान के घर की झलक

बॉलीवुड के चहेते स्टार सलमान खान का घर किसी महल से कम नहीं है। सलमान बांद्रा के गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। जिसकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है, सलमान खान के घर के अंदर की तस्वीरें आपको हैरान कर देगी क्योंकि यह ऐसा घर है जिसमें जिम से लेकर गार्डन तक हर चीज बनी हुई है। एक तरफ जहां आपको मेहमानों के बैठने के लिए सोफ़े दिखाई देंगे, वहीं दूसरी तरह पार्टी हाल बना है। आइए आपको दिखाते हैं स्टार के घर की अंदर की कुछ तस्वीरें और पढ़ें

02 / 08
Share

हरा-भरा है गार्डन

गैलक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान ने अपने मम्मी-पापा के लिए हरी-भरी घास लगवाई है। गार्डन एरिया बहुत खास है, जिसमें बैठकर अक्सर परिवार वाले गपशप करते हैं। इस एरिया में सलमान खान अपने पापा सलीम के साथ अक्सर दिखाई देते हैं। गार्डन में तरह-तरह के फूल लगाए हुए हैं साथ ही आराम करने के लिए टेबल चेयर भी है। और पढ़ें

03 / 08
Share

घर के अंदर है करोड़ों की जिम

गैलक्सी अपार्टमेंट के अंदर सलमान खान ने अपने लिए स्पेशल जिम बनवाई हुई है। जिसमें करोड़ों की मशीन लगी हुई है। सलमान खान अपने घर की जिम में ही ट्रेनर बुला लेते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने बताया था कि सलमान खान रात 3 बजे तक जिम करते हैं। और पढ़ें

04 / 08
Share

यहाँ होती है मीटिंग

जब भी सलमान खान से कोई मिलने आता है तब इसी जगह पर मीटिंग होती है। यहाँ पर सोफ़े लगे हुए हैं जहां अक्सर मेहमान आकर बैठते हैं। और पढ़ें

05 / 08
Share

महल से कम नहीं है गेस्ट रूम

यह सलमान खान के घर की अंदर की तस्वीर में जिसमें गेस्ट रूम को महल की तरह सजाया गया है। मेहमानों के लिए कांच के टेबल और दीवारों पर शीशे लगाए गए हैं। बैठने के लिए भी खास डिजाइन का सोफ़ा रखा हुआ है। और पढ़ें

06 / 08
Share

होम थिएटर

गैलक्सी अपार्टमेंट में ही सलमान खान ने अपने लिए होम थिएटर बनवाया है। जहां पर बड़ी सी स्क्रीन लगी हुई है। सलमान खान यहाँ अपने परिवार के साथ फिल्म देखते हैं और बच्चों के साथ मस्ती भी करते हैं। और पढ़ें

07 / 08
Share

बुलेट प्रूफ बालकनी

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपने घर की बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशा लगवाया है। जिसका काम अभी चल रहा है। यह बुलेट प्रूफ शीशा बहुत महंगा है जिससे सलमान खान अपनी सुरक्षा रख सकते हैं। और पढ़ें

08 / 08
Share

सलमान खान के घर की फेवरेट जगह

सलमान खान को अपनी बालकनी बहुत पसंद है जहां से वह अपने फैंस से मिलते हैं। ईद के मौके पर लाखों लोगों की भीड़ इस बालकनी के बाहर आकर खड़ी हो जाती है। बेशक से ये जगह बहुत कीमती भी है। और पढ़ें