बुलेट प्रूफ शीशा लगने के बाद ऐसा हो गया सलमान खान का घर, बदल गई बालकनी की शक्ल

Salman Khan Galaxy Apartment PICS: अभिनेता सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बदलाव करवा दिए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के पास गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी की ताजा तस्वीरें लग गई हैं, जिनमें बुलेट प्रूफ शीशा लग चुका है। अब इसी शीशे के पीछे से सलमान खान फैंस को ईदी दिया करेंगे।

01 / 05
Share

सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में लगवाया बुलेट प्रूफ शीशा, देखें एक्सक्लूसिव पिक्स

Salman Khan galaxy apartment exclusive pics: अभिनेता सलमान खान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट का हुलिया बदलकर रख दिया है। लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशा लगवा दिया है, जिसकी पहली फोटो टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लग चुकी है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भाईजान की बालकनी में मजदूर लगातार काम कर रहे हैं और बुलेट प्रूफ शीशा लगा रहे हैं। आइए आपको गैलेक्सी अपार्टमेंट का बदला हुआ अवतार दिखाते हैं...

02 / 05
Share

बचपन से ही गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे हैं सलमान खान (Salman Khan)

अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपनी जवानी में गैलेक्सी अपार्टमेंट में घर लिया था। ये घर उनको इतना पसंद है कि वो यहां से कभी कहीं और गए ही नहीं। सलमान खान भी पिता सलीम खान और मां सलमा खान की वजह से यहीं रह रहे हैं। इस अपार्टमेंट में सलमान खान का बचपन, जवानी और अब बुढ़ापा बीत रहा है।

03 / 05
Share

Salman Khan ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी के बाद लिया बड़ा फैसला

सलमान खान को लम्बे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही थीं। कुछ दिनों पहले उनके घर पर गोलीबारी भी की गई थी, जिसके बाद सलमान खान ने बड़ा फैसला लेते हुए गैलेक्सी अपार्टमें की बालकनी पर बुलेट प्रूफ शीशा लगवाने का फैसला लिया।

04 / 05
Share

बालकनी में बुलेट प्रूफ शीशा लगते ही बदली गैलेक्सी अपार्टमेंट की तस्वीर

पिछले कुछ दिनों से लगातार सलमान खान के घर में काम चल रहा है। ताजा तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है।

05 / 05
Share

अब शीशे के पीछे से सलमान खान देंगे फैंस को ईदी

सलमान खान हर साल इसी बालकनी से फैंस को ईदी देते आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी भाईजान फैंस को इसी बालकनी से ईदी देंगे लेकिन इस दफा वो इस बुलेट प्रूफ शीशे के पीछे से फैंस को शुक्रिया कहेंगे। यह पहला मौका होगा जब भाईजान इस तरह से फैंस को ईदी देने आएंगे।