Salman khan House Pic: किसी महल से कम नहीं है Salman Khan का गैलेक्सी अपार्टमेंट, ठाठ-बाठ के साथ करते हैं घर पर राज
Salman Khan House Pic : सलमान खान के घर का नाम गैलेक्सी अपार्टमेंट है जो मुंबई के बांद्रा में स्थित है। सलमान खान इस आलीशान घर में अपनी अम्मी-अब्बू और भाइयों के साथ रहते हैं। आइए आपको भाईजान के घर की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।
सलमान खान का घर
सलमान खान कहा घर गैलेक्सी अपार्टमेंट बेहद आलीशान हैं। यह मुंबई के पश्चिम बांद्रा में है यहाँ भाई जान अपनी अम्मी सलमा खान और अब्बू सलीम खान के साथ रहते हैं। उनके साथ भाई अरबाज और सोहेल खान भी इसी घर में रहते हैं। सलमान खान ने इस घर के एक-एक कोने को प्यार से सजाया है। उनकी तस्वीरों में घर की झलक देखने को मिलती है। उनका ये अपार्टमेंट पूरे मुंबई में मशहूर हैं। आइए आपको सलमान खान के घर की तस्वीरें दिखाते हैं।
बालकनी ( Salman Khan House Pic)
इस बालकनी में भाईजान अपने फैंस से मिलते हैं। उनके चाहने वाले घर के बाहर खड़े रहते हैं। एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते हैं।
ग्राउन्ड फ्लोर
इस घर में दो फ्लोर हैं जिसपर खान परिवार रहता हैं। वहीं ग्राउन्ड फ्लोर पर सलमान खान की गाड़ियां खड़ी रहती हैं।
बाहर से दिखता है ऐसा
सलमान खान का घर बाहर से ऐसा दिखता है।
बैठक
यह सलमान खान के घर की बैठक है जहां मेहमान आकर बैठते हैं।
ड्रॉइंग रूम
सलमान खान के घर का ड्रॉइंग रूम कुछ इस तरह दिखता है।
हर जगह हैं सलमान खान की तस्वीरें
उनके इस घर में हर जगह तस्वीरें लगी हुई हैं जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सलमान खान का दूसरा फ्लैट
यह सलमान खान का 1 बीएचके फ्लैट हैं जहां वह अकेले समय बिताते हैं।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited