सलमान खान के गले से लिपटा संजय दत्त का बेटा शहरान दत्त, खुद से लम्बे भतीजे को देख चौड़ी हो गईं भाईजान की आंखें
Salman hugs Sanjay son Shahraan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) कुछ दिनों पहले दुबई में एक इवेंट अटेंड करने के लिए गए थे, जहां उन्होंने संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे शहरान दत्त (Shahraan Dutt) के साथ मुलाकात की। संजय दत्त का बेटा शहरान दत्त भाईजान का बहुत बड़ा फैन है, जिस कारण वो अपने सुपरस्टार को सामने देखकर खुशी से झूम उठा। आइए आपको सलमान-शहरान की मुलाकात की फोटोज दिखाते हैं...

सलमान खान को सामने देखकर खुशी से कूद पड़ा संजय दत्त का बेटा शहरान दत्त, देखें वायरल पिक्स
Salman hugs Sanjay son Shahraan: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था कि उनका बेटा शहरान सलमान खान का बहुत बड़ा फैन है और उसे भाईजान की फिल्में देखना पसंद हैं। कुछ वक्त पहले शहरान का स्क्रीन हीरो उनके सामने आ गया और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शहरान खान और सलमान खान दुबई में एक इवेंट में शामिल होने के लिए गए थे, जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई। इस मुलाकात की फोटोज अब तक इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें शहरान के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है।

90's से ही संजय दत्त के भाई मानते हैं सलमान खान
सलमान खान और संजय दत्त की पहली मुलाकात 90 के दशक में हुई थी। तब संजय बड़े स्टार थे और सलमान स्ट्रगल कर रहे थे। बाद में चलकर इन दोनों ने साथ में कई सारी फिल्में की और दोनों के बीच गहरा रिश्ता भी बन गया। सलमान खान और संजय दत्त एक-दूसरे को भाई जैसा मानते हैं। सालों से इन दोनों के बीच ये रिश्ता कायम है और अब तक बना हुआ है।

दुबई में इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंचे सलमान खान
अभिनेता सलमान खान कुछ वक्त पहले दुबई में एक फाइटिंग मैच देखने के लिए पहुंचे थे। इस मैच को देखने के लिए संजय दत्त का बेटा शहरान दत्त भी आया था। शहरान ने पहली बार यहीं पर अपने स्क्रीन हीरो से मुलाकात की थी।

Salman Khan को देखकर खिल उठा Shahraan Dutt का चेहरा
शहरान दत्त जब पहली बार अपने चाचू सलमान खान से मिले तो उनका चेहरा खिल उठा। इस तस्वीर में देख सकते हैं कि सलमान खान से मिलकर शहरान दत्त को कितनी खुशी हुई है।

चाचू Salman Khan से लम्बा है शहरान दत्त
अगर आप तस्वीरों को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि शहरान दत्त अपने चाचू सलमान खान से लम्बे हो चुके हैं। शहरान दत्त की लम्बाई अपने पिता संजय दत्त पर गई है, जो 6 फीट से ज्यादा लम्बे हैं। शहरान को देखकर लगता है कि बड़े होकर वो अपने पापा और चाचा की तरह की माचोमैन बनेंगे।

Salman Khan के गले लगा भतीजा Shahraan Dutt
दुबई इवेंट पर शहरान दत्त पहली अपने चाचू सलमान खान के गले लगे और उनके साथ एक प्यारा बॉन्ड शेयर किया। सलमान को समझ आया कि शहरान भतीजे से ज्यादा फैन की तरह मिल रहे हैं, जिस कारण उन्होंने शहरान को कम्फर्टेबल फील कराने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

क्या Salman Khan करेंगे Shahraan Dutt को ट्रेन
सलमान खान ने इंडस्ट्री के कई स्टारकिड्स को ट्रेन किया है। ऋतिक रोशन, वरुण धवन और अर्जुन कपूर कुछ ऐसे नाम हैं, जो भाईजान के अंडर ही तैयार हुए हैं। फैंस ये तस्वीरें देखने के बाद डिमांड कर रहे हैं कि सलमान खान को शहरान को भी ट्रेन करना चाहिए और अपनी तरह एक एक्शन स्टार बनाना चाहिए।

लम्बे समय से साथ नजर नहीं आए हैं Salman Khan-Sanjay Dutt
सलमान खान और संजय दत्त ने 90 और 2000 की शुरुआत में कई सारी फिल्में साथ में की थीं। ये फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आई थीं। फैंस ने इन दोनों को काफी समय से एक फिल्म में नहीं देखा है। फैन चाहते हैं कि सलमान-संजय जल्द ही किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाएं।

दुबई में ही रहता है Sanjay Dutt के जिगर का टुकड़ा शहरान दत्त
अभिनेता संजय दत्त के जिगर का टुकड़ा शहरान दत्त भारत में नहीं बल्कि दुबई में ही रहता है और वहीं पर पढ़ाई करता है। यही कारण है कि शहरान को लोग भारत में स्पॉट नहीं कर पाते हैं।

Hidden Puzzle: खूब सारे कांटा में छिपकर बैठा है टांका, खोज लिया तो कहलाएंगे बुद्धिजीवी

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन? टॉप-10 की लिस्ट से आउट हुआ ये भारतीय दिग्गज; लेकिन इनकी बढ़ी अकूत संपत्ति

Kasganj-Etah Rail Line: 2 जिले 20 गांव 3 नए रेलवे स्टेशन, UP में बिछने वाली है नई रेल लाइन, किसानों की हो जाएगी चांदी

IPL 2025 में कौन है सबसे महंगा कोच, ये है सबकी सैलरी

Navratri 2025 Color List: नवरात्रि के किस दिन पहने कौन सा रंग? चैत्र नवरात्रि से पहले यहां देखें नौं दिनों के लिए रंगों की पूरी लिस्ट और लेटेस्ट कुर्तियों की डिजाइन

Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी जारी रहेगी हड़ताल, जानिए आखिर क्या है माजरा

नींबू पानी या लेमन-टी दोनों में क्या है बेहतर? जानें दोनों में से क्या पीने से तेजी से होगा वेट लॉस

दलित नेताओं को आगे करके सपा कर रही गंदी राजनीति, राणा सांगा विवाद पर बोलीं बसपा प्रमुख मायावती

UP Police Radio Cadre Recruitment: यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का परिणाम जारी, 1494 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

Alvida Jumma Mubarak 2025 Wishes Images (अलविदा जुम्मा मुबारक फोटो): रमजान का आखिरी जुम्मा आज, इन चुनिंदा संदेश और शायरी से अपनों को दें जुमा-उल-विदा की मुबारकबाद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited