जब फुटपाथ पर गाड़ी चलाने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़े सलमान खान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि भाईजान भी रह गए दंग

Salman Khan Once Caught By Police For Driving On Footpath: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन एक बार वह फुटपाथ पर गाड़ी लेकर चढ़ गए, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था।

सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा
01 / 07

सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा

Salman Khan Once Caught By Police For Driving On Footpath: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान अपने अंदाज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान अभी जितने शांत हैं, अपनी जवानी के वक्त में वह उतने ही ज्यादा चुलबुले हुआ करते थे। हैरत की बात तो यह है कि टशन दिखाने के चक्कर में वह गाड़ी लेकर फुटपाथ पर भी चढ़ गए थे। उनकी इस हरकत के लिए उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। इस बात का खुलासा उनके खास दोस्त ने किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं सलमान खान से जुड़े इस किस्से पर-और पढ़ें

बॉलीवुड जगत के भाईजान हैं सलमान खान
02 / 07

बॉलीवुड जगत के भाईजान हैं सलमान खान

सलमान खान ने बॉलीवुड में अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है। अपनी फिल्मों से तो वह लोगों का दिल जीतते ही हैं, साथ ही अपने अंदाज से भी खूब सुर्खियों में रहते हैं।

आसिफ शेख ने खोली सलमान खान की पोल
03 / 07

आसिफ शेख ने खोली सलमान खान की पोल

सलमान खान 'भाभी जी घर पर हैं' एक्टर आसिफ शेख के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में 'करण अर्जुन' और 'बंधन' जैसी मूवीज में काम किया है। लल्लन टॉप संग बातचीत के दौरान आसिफ शेख ने सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया।

आसिफ शेख को सुखंडी बुलाते हैं सलमान खान
04 / 07

आसिफ शेख को 'सुखंडी' बुलाते हैं सलमान खान

सलमान खान अपने दोस्त आसिफ शेख को प्यार से 'सुखंडी' बुलाते हैं। इस बात का खुलासा भी आसिफ शेख ने किया। उन्होंने बताया कि वह बहुत पतले हैं, ऐसे में सलमान खान ने उनका ये नाम रख दिया था।

salman khan aasif sheikh 1
05 / 07

salman khan aasif sheikh (1)

salman khan aasif sheikh
06 / 07

salman khan aasif sheikh

salman khan aasif sheikh 2
07 / 07

salman khan aasif sheikh (2)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited