जब फुटपाथ पर गाड़ी चलाने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़े सलमान खान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि भाईजान भी रह गए दंग

Salman Khan Once Caught By Police For Driving On Footpath: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन एक बार वह फुटपाथ पर गाड़ी लेकर चढ़ गए, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था।

01 / 07
Share

सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा

Salman Khan Once Caught By Police For Driving On Footpath: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान अपने अंदाज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान अभी जितने शांत हैं, अपनी जवानी के वक्त में वह उतने ही ज्यादा चुलबुले हुआ करते थे। हैरत की बात तो यह है कि टशन दिखाने के चक्कर में वह गाड़ी लेकर फुटपाथ पर भी चढ़ गए थे। उनकी इस हरकत के लिए उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। इस बात का खुलासा उनके खास दोस्त ने किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं सलमान खान से जुड़े इस किस्से पर-

02 / 07
Share

बॉलीवुड जगत के भाईजान हैं सलमान खान

सलमान खान ने बॉलीवुड में अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है। अपनी फिल्मों से तो वह लोगों का दिल जीतते ही हैं, साथ ही अपने अंदाज से भी खूब सुर्खियों में रहते हैं।

03 / 07
Share

आसिफ शेख ने खोली सलमान खान की पोल

सलमान खान 'भाभी जी घर पर हैं' एक्टर आसिफ शेख के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में 'करण अर्जुन' और 'बंधन' जैसी मूवीज में काम किया है। लल्लन टॉप संग बातचीत के दौरान आसिफ शेख ने सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया।

04 / 07
Share

आसिफ शेख को 'सुखंडी' बुलाते हैं सलमान खान

सलमान खान अपने दोस्त आसिफ शेख को प्यार से 'सुखंडी' बुलाते हैं। इस बात का खुलासा भी आसिफ शेख ने किया। उन्होंने बताया कि वह बहुत पतले हैं, ऐसे में सलमान खान ने उनका ये नाम रख दिया था।

05 / 07
Share

जब सलमान खान पर सवार हुआ ड्राइविंग का भूत

आसिफ शेख ने बताया कि सलमान खान पर 'बंधन' की शूटिंग के दौरान ड्राइविंग का खुमार चढ़ा। वह अपनी एस्टीम गाड़ी लेकर निकल पड़े और उन्होंने साथ में आसिफ शेख को भी बैठा लिया।

06 / 07
Share

फुटपाथ पर गाड़ी चला रहे थे सलमान खान

आसिफ शेख ने बताया कि सलमान खान ने मस्ती-मस्ती में गाड़ी फुटपाथ पर भी दौड़ाई। सलमान खान को टोकते हुए आसिफ ने कहा था, "सलमान पकड़े जाएंगे।" इसपर भाईजान ने कहा कि पकड़े जाएंगे तो यार सलमान खान है घबराओ मत।

07 / 07
Share

जब पुलिस के हत्थे चढ़े सलमान खान

आसिफ शेफ ने बताया कि सलमान खान के ये कहने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। सलमान खान ने गाड़ी के शीशे नीचे किये। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर उन्हें पहचान नहीं पाया। इस बात से खुद सलमान खान भी हैरान रह गए। आसिफ शेख ने बताया कि मैंने सलमान से कहा कि शर्ट उतार दो, शायद पहचान लें।