जब फुटपाथ पर गाड़ी चलाने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़े सलमान खान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि भाईजान भी रह गए दंग
Salman Khan Once Caught By Police For Driving On Footpath: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान ने अपने अंदाज से हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन एक बार वह फुटपाथ पर गाड़ी लेकर चढ़ गए, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था।
सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा
Salman Khan Once Caught By Police For Driving On Footpath: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान अपने अंदाज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान अभी जितने शांत हैं, अपनी जवानी के वक्त में वह उतने ही ज्यादा चुलबुले हुआ करते थे। हैरत की बात तो यह है कि टशन दिखाने के चक्कर में वह गाड़ी लेकर फुटपाथ पर भी चढ़ गए थे। उनकी इस हरकत के लिए उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया था। इस बात का खुलासा उनके खास दोस्त ने किया है। तो चलिए एक नजर डालते हैं सलमान खान से जुड़े इस किस्से पर-
बॉलीवुड जगत के भाईजान हैं सलमान खान
सलमान खान ने बॉलीवुड में अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है। अपनी फिल्मों से तो वह लोगों का दिल जीतते ही हैं, साथ ही अपने अंदाज से भी खूब सुर्खियों में रहते हैं।
आसिफ शेख ने खोली सलमान खान की पोल
सलमान खान 'भाभी जी घर पर हैं' एक्टर आसिफ शेख के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में 'करण अर्जुन' और 'बंधन' जैसी मूवीज में काम किया है। लल्लन टॉप संग बातचीत के दौरान आसिफ शेख ने सलमान खान से जुड़ा मजेदार किस्सा साझा किया।
आसिफ शेख को 'सुखंडी' बुलाते हैं सलमान खान
सलमान खान अपने दोस्त आसिफ शेख को प्यार से 'सुखंडी' बुलाते हैं। इस बात का खुलासा भी आसिफ शेख ने किया। उन्होंने बताया कि वह बहुत पतले हैं, ऐसे में सलमान खान ने उनका ये नाम रख दिया था।
जब सलमान खान पर सवार हुआ ड्राइविंग का भूत
आसिफ शेख ने बताया कि सलमान खान पर 'बंधन' की शूटिंग के दौरान ड्राइविंग का खुमार चढ़ा। वह अपनी एस्टीम गाड़ी लेकर निकल पड़े और उन्होंने साथ में आसिफ शेख को भी बैठा लिया।
फुटपाथ पर गाड़ी चला रहे थे सलमान खान
आसिफ शेख ने बताया कि सलमान खान ने मस्ती-मस्ती में गाड़ी फुटपाथ पर भी दौड़ाई। सलमान खान को टोकते हुए आसिफ ने कहा था, "सलमान पकड़े जाएंगे।" इसपर भाईजान ने कहा कि पकड़े जाएंगे तो यार सलमान खान है घबराओ मत।
जब पुलिस के हत्थे चढ़े सलमान खान
आसिफ शेफ ने बताया कि सलमान खान के ये कहने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। सलमान खान ने गाड़ी के शीशे नीचे किये। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर उन्हें पहचान नहीं पाया। इस बात से खुद सलमान खान भी हैरान रह गए। आसिफ शेख ने बताया कि मैंने सलमान से कहा कि शर्ट उतार दो, शायद पहचान लें।
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
पति की मौत के बाद पराए मर्द को आंख उठाकर भी नहीं देखती ये एक्ट्रेस, हसबैंड की यादों को दिल में रखती हैं जिंदा
बाबर आजम ने की रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्पेशल क्लब में एंट्री
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited