Arbaaz Khan की शादी में रंग जमाने पहुंचे Salman Khan, होने वाली दुल्हनिया की भी झलक आई सामने

Salman Khan Reach At Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जहां पूरा परिवार अर्पिता खान के घर पहुंच चुका है तो वहीं हाल ही में सलमान खान ने भी कुर्ता-पजामा पहनकर एंट्री मारी है।

Arbaaz Khan की शादी में रंग जमाने पहुंचे Salman Khan होने वाली दुल्हनिया की भी झलक आई सामने
01 / 08

Arbaaz Khan की शादी में रंग जमाने पहुंचे Salman Khan, होने वाली दुल्हनिया की भी झलक आई सामने

Salman Khan Reach At Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरबाज खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह अर्पिता खान शर्मा के घर दूसरी बार निकाह पढ़ेंगे। अरबाज खान की शादी के लिए पूरा परिवार अर्पिता के घर पहुंचा है। खास बात तो यह है कि अब सलमान खान भी भाई की शादी में रंग जमाने पहुंच गए हैं। उन्होंने कुर्ता-पजामा पहन वहां एंट्री मारी। इतना ही नहीं, दुल्हन भी सज संवर कर अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचीं, जिससे जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं सलमान खान और अरबाज खान की होने वाली पत्नी की तस्वीरों पर-और पढ़ें

सलमान खान ने मारी धांसू एंट्री
02 / 08

सलमान खान ने मारी धांसू एंट्री

अरबाज खान की शादी के लिए सलमान खान ने भी धांसू एंट्री मारी। भाईजान ग्रे कुर्ता और पजामा पहनकर वहां पहुंचे।

अरबाज की शादी में जमाएंगे रंग
03 / 08

अरबाज की शादी में जमाएंगे रंग

अरबाज खान दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में सलमान खान उनकी शादी में रंग जमाने के लिए पहुंचे। सलमान खान को देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

ढेर सारे सिक्योरिटी गार्ड के साथ दिखे सलमान
04 / 08

ढेर सारे सिक्योरिटी गार्ड के साथ दिखे सलमान

बता दें कि सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। ऐसे में अर्पिता खान शर्मा के घर के बाहर वह ढेर सारे सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ नजर आए।

सलमान की शादी का आज भी है लोगों को इंतजार
05 / 08

सलमान की शादी का आज भी है लोगों को इंतजार

अरबाज खान को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधता देखने के बाद लोग अब सलमान खान की शादी को लेकर फिर से सवाल करने लगे हैं। एक्टर की तस्वीरें देख लोगों ने लिखा, "भाईजान कब शादी के बंधन में बंधेंगे।"

बेटी संग पहुंचीं रवीना टंडन
06 / 08

बेटी संग पहुंचीं रवीना टंडन

सलमान खान के अलावा रवीना टंडन भी अपनी बेटी के साथ मेहमान बनकर अरबाज खान की शादी में पहुंचीं। बता दें कि वह अरबाज संग 'पटना शुक्ला' में नजर आएंगी।

खूबसूरत लगीं रवीना टंडन
07 / 08

खूबसूरत लगीं रवीना टंडन

रवीना टंडन अरबाज खान की शादी के लिए स्काई ब्लू गरारा पहने दिखाई दीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

अरबाज की दुल्हन की झलक भी आई सामने
08 / 08

अरबाज की दुल्हन की झलक भी आई सामने

अरबाज खान बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान के साथ शादी करेंगी। वह व्हाइट आउटफिट पहन अर्पिता खान शर्मा के घर पहुंचीं। उनका सादगी भरा अंदाज सबको खूब पसंद आया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited