आराध्या बच्चन की मम्मी ऐश्वर्या से लड़ने सेट पर पहुंच गए थे सलमान खान, गुस्से में मचाया उत्पाद... उठा-उठाकर फेंकी कुर्सियां

Salman Khan-Aishwarya Rai Fight: ऐश्वर्या राय से अलग होने के बाद सलमान खान का बर्ताव काफी गुस्सैल और हिंसक हो गया था। एक बार जब ऐश्वर्या फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो सलमान खान उस समय एक्ट्रेस से लड़ने सेट पर पहुंच गए थे। आइए जानें पूरा मामला...

आराध्या बच्चन की मम्मी ऐश्वर्या से लड़ने सेट पर पहुंच गए थे सलमान खान गुस्से में मचाया उत्पाद उठा-उठाकर फेंकी कुर्सियां
01 / 06

आराध्या बच्चन की मम्मी ऐश्वर्या से लड़ने सेट पर पहुंच गए थे सलमान खान, गुस्से में मचाया उत्पाद... उठा-उठाकर फेंकी कुर्सियां

Salman Khan-Aishwarya Rai Fight: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और ऐश्वर्या राय का एक समय बहुत ही गहरा रिश्ता था। सलमान खान शुरुआत से ही ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल थे। धीरे-धीरे सलमान खान के बर्ताव से ऐश्वर्या राय परेशान होने लगी थी। जब दोनों का ब्रेकअप तो सलमान खान एक बार फिल्म के शूटिंग सेट पर ऐश्वर्या राय से लड़ने पहुंच गए थे। हंगामा इतना बढ़ गया था कि सलमान खान की वजह से निर्माताओं को शूटिंग बंद करनी पड़ गई थी। आइए जानें क्या था ये पूरा मामला...

ऐश्वर्या संग सलमान खान थे रिश्ते में
02 / 06

ऐश्वर्या संग सलमान खान थे रिश्ते में

साल 2002 के आसपास सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी को उस समय फैन्स भी खूब पसंद करते थे लेकिन अभिनेता का हिसंक बर्ताव ऐश्वर्या राय के लिए परेशानी बनता जा रहा था।

सलमान की हरकतें देख अलग हो गई थीं ऐश्वर्या
03 / 06

सलमान की हरकतें देख अलग हो गई थीं ऐश्वर्या

सलमान खान का अप्रत्याशित और हिंसक बर्ताव ऐश्वर्या राय को पसंद नहीं आ रहा था। शराब की लत और कॉलेज के एक बदमाश जैसा बर्ताव देखकर ऐश्वर्या ने एक दिन सलमान खान से अलग होने का फैसला ले लिया था।

ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या से लड़ने फिल्म के सेट पर गए थे सलमान खान
04 / 06

ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या से लड़ने फिल्म के सेट पर गए थे सलमान खान

सलमान खान से ब्रेकअप करने के बाद ऐश्वर्या राय उस दौरान शाहरुख खान की फिल्म 'चलते-चलते' कर रही थी। एक दिन नशे की हालत में सलमान खान शूटिंग सेट पर पहुंच गए थे और खूब हंगामा किया था। सलमान खान का शाहरुख से भी झगड़ा हो गया था। बाद में मेकर्स ने सलमान खान की हरकत को देखते हुए ऐश्वर्या को भी फिल्म से बाहर कर दिया था।

सलमान की वजह से ऐश्वर्या ने नहीं की थीं कई फिल्में
05 / 06

सलमान की वजह से ऐश्वर्या ने नहीं की थीं कई फिल्में...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानने तो सलमान खान जब ऐश्वर्या राय से अलग हुए तो उनका गुस्सा चरम पर था। 'चलते-चलते' मूवी के सेट पर हंगामा देखने के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान की वजह से कई फिल्में नहीं की थी।

शादीशुदा लाइफ कर रही हैं एन्जॉय
06 / 06

शादीशुदा लाइफ कर रही हैं एन्जॉय

साल 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी की। साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। तब से लेकर अब तक ऐश्वर्या अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं और सलमान खान की अपना रास्ता अलग कर चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited