इन बॉलीवुड स्टार्स को देखते ही शर्म से झुक जाती हैं सल्लू भाईजान की आंखें, छिपा लेते हैं हाथ में पकड़ी सिगरेट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का स्वैग का हर कोई दीवाना है। उनके सामने आते ही कई लोगों के सिर झुक जाते हैं। हालांकि बॉलीवुड में ऐसे भी कई लोग हैं, जिनके सामने खुद भाईजान की भी नजरें झुक जाता है। इस लिस्ट में उनके पिता सलीम खान से लेकर विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबरॉय को भी नाम शामिल है। इन बॉलीवुड स्टार्स की सलमान काफी इज्जत करते हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

इन स्टार्स के आगे झुक जाती हैं सलमान की आंखें
01 / 08

इन स्टार्स के आगे झुक जाती हैं सलमान की आंखें

यकीन मानिए बॉलीवुड में ऐसे भी कई सितारे हैं जिनके आगे सलमान खान की भी आंखें झुक जाती हैं। सलमान खान के स्वैग का हर कोई दीवाना है। इस लिस्ट में उनके पिता सलीम खान से लेकर विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबरॉय को भी नाम शामिल है। इन बॉलीवुड स्टार्स की सलमान काफी इज्जत करते हैं। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan
02 / 08

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की भी सलमान खान काफी इज्जत करते हैं, दोनों एक साथ फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।

सूरज बड़जात्या Sooraj Barjatya
03 / 08

सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya)

सूरज बड़जात्या के साथ सलमान खान की फिल्में 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' बड़ी हिट साबित हुई थीं। सलमान खान डॉयरेक्ट की रियल लाइफ में भी काफी इज्जत करते हैं।

हेलेन
04 / 08

हेलेन

अपनी सौतेली मां हेलेन की भी सलमान खान बेशुमार इज्जत करते हैं, अक्सर सलमान उसके साथ तस्वीरें शेयर करते हैं और पब्लिक में उनका हाथ भी थामें नजर आते हैं।

सुशील चरक Sushila Charak
05 / 08

सुशील चरक (Sushila Charak)

सलमान खान अपनी मां सुशील चरक की भी काफी इज्जत करते हैं, एक्टर ने बताय कि वह दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपनी मां से ही करते हैं। दोनों के बीच तस्वीरों में काफी प्यार झलकता है।

सुरेश ओबेरॉय
06 / 08

सुरेश ओबेरॉय

एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने एक किस्सा शेयर किया था,'उन्होंने बताया कि सलमान उनकी काफी इज्जत करते हैं एक बार जब वह उनसे मिलने गए तो सलमान ने इज्जत की वजह से अपनी सिगरेट छिपा ली थी।

सलीम Saleem
07 / 08

सलीम (Saleem)

सभी बच्चों की तरह सलमान अपने पिता सलीम की भी काफी इज्जत करते हैं, सलमान ने तो कई बार बचपन में पिता से मार तक खाई है। एक्टर और उनके पिता के बीच काफी अच्छा रिश्ता है।

ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai Bachchan
08 / 08

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)

ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के बीच शुरुआत में भले ही रिश्ते काफी खराब हो गए हों, हालांकि एक्टर कभी भी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कुछ भी गलत नहीं बोलते और हमेशा उनकी तरीफ ही करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited