सालों बाद सलमान खान संग संजय दत्त ने की रातभर पार्टी, यारों से सजी महफिल... बाबा संग खिलखिलाए भाईजान
Salman partying with Sanjay Dutt: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक वक्त सलमान खान और संजय दत्त की दोस्ती काफी मशहूर थी। कुछ सालों पहले इनके बीच अनबन की खबरें आई थीं, जिसके बाद इन्हें कभी साथ में पार्टी करते नहीं देखा गया। हाल ही में सलमान खान और संजय दत्त जामनगर पहुंचे थे, जहां इन्होंने जमकर पार्टी की है। पार्टी की इनसाइड तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं...
सलमान खान के कंधे पर हाथ रखकर संजू बाबा ने कटवाया केक, सालों बाद रातभर की दोनों पार्टी
Salman Khan Sanjay Dutt Party Pics: बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त एक वक्त सलमान खान के साथ जमकर पार्टियां करते थे। इन दोनों की दोस्ती के चर्चे इंडस्ट्री में आम थे लेकिन वक्त के साथ ये दोनों अपने-अपने कामों में बिजी होते चले गए और पार्टियों का दौर कम हो गया। बीते दिनों सलमान खान और संजय दत्त जामनगर में थे, जहां इन्होंने साथ में खूब वक्त बिताया। सलमान खान और संजय दत्त ने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी भी अटैंड की, जहां से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों कलाकार एक साथ हंसते-खिलखिलाते दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान संग दोस्त की पार्टी में पहुंचे संजू बाबा
सलमान खान और संजय दत्त ने जामनगर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी साथ में अटैंड की, जहां इन्होंने खूब मजे किए। सामने आई तस्वीरों में ये दोनों साथ में खड़े देखे जा सकते हैं।
संजू बाबा ने रखा सलमान खान के कंधे पर हाथ
सलमान खान और संजय दत्त जब साथ में खड़े होकर दोस्त का बर्थडे केक कटवा रहे थे तब संबू बाबा ने अचानक ही भाईजान के कंधे पर हाथ रख दिया। सलमान खान संजू बाबा को अपना बड़ा भाई मानते हैं, जिसका एक नजारा इस तस्वीर में देखा जा सकता है।
सलमान खान ने खिलाया संजय दत्त को केक
जब केक कटिंग सेरेमनी हो गई तब सलमान खान ने अपने हाथ से संजू बाबा को केक खिलाया। सलमान के साथ संजय काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि लम्बे समय के बाद ये साथ में थे।
रातभर चली संजय दत्त सलमान खान की पार्टी
बताया जा रहा है कि सलमान खान और संजय दत्त ने रातभर पार्टी की और पुरानी यादें ताजा की। सलमान-संजय ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जो दर्शकों के दिलों के काफी करीब हैं। इनकी वायरल फोटोज देखने के बाद लोग इनको फिर से साथ में आने के लिए कह रहे हैं।
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited