Bigg Boss 17 के घर की पहली झलक देखकर फटी रह गई फैंस की आंखें, फोन से लेकर फुटेज तक देख सकेंगे कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 के ऑनएयर होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। मेकर्स ने घर की इनसाइड तस्वीरें शेयर की है। घर का हर एक कोना बेहद खूबसूरत है। इस बार के सीजन के हिसाब से घर में कई बदलाव किए गए है।
बिग बॉस के घर की तस्वीरें
मेकर्स ने हाल ही में बिग बॉस 17 के घर की खूबसूरत तस्वीरें शयेर की है। घर को इस बार यूरोपियन थीम पर बनाया है। घर के हर कोने को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। घर में इस बार थेरेपी से लेकर आर्काइव रूम तक होगा। इस बार घर की थीम सिंगल वर्सेज कपल है। घर के कुछ हिस्सों को स्पेशली कपल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बार कंटेस्टेंट्स घर में फोन यूज कर सकते हैं। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। घर में कंटेस्टेंट्स को दिल, दिमाग और दम के साथ खेलना होगा। आइए घर की खूबसूरत तस्वीरों पर नजर डालते हैं।और पढ़ें
यूनिक है बिग बॉस का गेट
इस बार बिग बॉस के गेट को यूनिक लुक दिया गया है। गेट के ऊपर फ्लाइंग हॉर्स बनाया गया है।
किचन एरिया
घर का किचन एरिया काफी स्टाइलिश है। किचन से ही सारे मुद्दे उठते हैं। ये हर सीजन का हाइटलाइट रहता है।
फेयरीटेल बेडरूम
बिग बॉस के एक कमरे को फेयरीटेल की तरह सजाया गया है। इस कमरे को फूलों से सजाया गया है।
लिविंग एरिया
घर के लिविंग एरियो का डार्क बनाया है। घर के इस हिस्से को इजिप्ट स्टाइल दिया गया है।
जिम एरिया
बिग बॉस के घर में हमेशा की तरह जिम एरिया को यूनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है।
थेरेपी रूम
बिग बॉस 17 में इस बार थेरेपी रूम भी है। इस रूम को खासतौर पर कपल्स के लिए डिजाइन किया है।
बाथरूम एरिया
घर के बाथरूम एरिया को हर बार से अलग तरीके से सजाया गया है। घर के इस हिस्से में रेड कलर हुआ है।
आर्काइव रूम
पहली बार बिग बॉस के घर में आर्काइव रूम बनाया है। कंटेस्टेंट्स अब अपनी फुटेज यहां पर देख सकते हैं।
तेज दिमाग है तो पांच सेकंड में E ढूंढकर दिखाओ, मान लेंगे सुपर चैंपियन
मंगल और शनि मिलकर बनाएंगे षडाष्टक योग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज, टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
Anupamaa 7 Maha Twist: पाखी को थप्पड़ मार घर से बाहर निकालेगी अनुपमा, प्रेम-आध्या के बीच खिलेंगे प्यार के फूल
Within 100 kms Hyderabad: हैदराबाद के पास आपका इंतजार कर रहा है ये हिल स्टेशन, यादगार बन जाएगा वेकेशन
कैंसर पीड़ित Hina Khan ने बांधे Salman Khan की तारीफ के पुल, बोलीं "उन्होंने मेरे इलाज की हर छोटी डीटेल पूछी
Buxar: आज पंचकोशी परिक्रमा मेला का आखिरी दिन, दूर-दूर से लिट्टी चोखा खाने के लिए आते हैं लोग
प्रदीप यादव झारखंड में कैबिनेट पद के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उभरे
महाकुंभ में योगी की पुलिस पेश करेगी मानवता की मिसाल, ड्यूटी के दौरान अच्छे से फर्ज निभाने के लिए दी जा रही ट्रेनिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited