Bigg Boss 17 के घर की पहली झलक देखकर फटी रह गई फैंस की आंखें, फोन से लेकर फुटेज तक देख सकेंगे कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 के ऑनएयर होने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। मेकर्स ने घर की इनसाइड तस्वीरें शेयर की है। घर का हर एक कोना बेहद खूबसूरत है। इस बार के सीजन के हिसाब से घर में कई बदलाव किए गए है।

बिग बॉस के घर की तस्वीरें
01 / 09

बिग बॉस के घर की तस्वीरें

मेकर्स ने हाल ही में बिग बॉस 17 के घर की खूबसूरत तस्वीरें शयेर की है। घर को इस बार यूरोपियन थीम पर बनाया है। घर के हर कोने को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। घर में इस बार थेरेपी से लेकर आर्काइव रूम तक होगा। इस बार घर की थीम सिंगल वर्सेज कपल है। घर के कुछ हिस्सों को स्पेशली कपल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बार कंटेस्टेंट्स घर में फोन यूज कर सकते हैं। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। घर में कंटेस्टेंट्स को दिल, दिमाग और दम के साथ खेलना होगा। आइए घर की खूबसूरत तस्वीरों पर नजर डालते हैं।और पढ़ें

यूनिक है बिग बॉस का गेट
02 / 09

यूनिक है बिग बॉस का गेट

इस बार बिग बॉस के गेट को यूनिक लुक दिया गया है। गेट के ऊपर फ्लाइंग हॉर्स बनाया गया है।

किचन एरिया
03 / 09

किचन एरिया

घर का किचन एरिया काफी स्टाइलिश है। किचन से ही सारे मुद्दे उठते हैं। ये हर सीजन का हाइटलाइट रहता है।

फेयरीटेल बेडरूम
04 / 09

फेयरीटेल बेडरूम

बिग बॉस के एक कमरे को फेयरीटेल की तरह सजाया गया है। इस कमरे को फूलों से सजाया गया है।

लिविंग एरिया
05 / 09

लिविंग एरिया

घर के लिविंग एरियो का डार्क बनाया है। घर के इस हिस्से को इजिप्ट स्टाइल दिया गया है।

जिम एरिया
06 / 09

जिम एरिया

बिग बॉस के घर में हमेशा की तरह जिम एरिया को यूनिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है।

थेरेपी रूम
07 / 09

थेरेपी रूम

बिग बॉस 17 में इस बार थेरेपी रूम भी है। इस रूम को खासतौर पर कपल्स के लिए डिजाइन किया है।

बाथरूम एरिया
08 / 09

बाथरूम एरिया

घर के बाथरूम एरिया को हर बार से अलग तरीके से सजाया गया है। घर के इस हिस्से में रेड कलर हुआ है।

आर्काइव रूम
09 / 09

आर्काइव रूम

पहली बार बिग बॉस के घर में आर्काइव रूम बनाया है। कंटेस्टेंट्स अब अपनी फुटेज यहां पर देख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited