फिल्म करते-करते इन स्टार्स का हो गया था डायरेक्टर संग लफड़ा, Salman Khan ने इस फिल्ममेकर को जड़ दिया था थप्पड़!!
Bollywood Stars And Director Fight: बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे रहे हैं जिनकी अपनी फिल्मों के डायरेक्टर के साथ विवाद हो गया था। इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर आमिर खान, कार्तिक आर्यन तक का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।
इन स्टार्स अपनी फिल्मों के डायरेक्टर से हुआ विवाद, देखें लिस्ट
Bollywood Stars Fight With Their Film Director: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों से एक नई पहचान बनाते हैं। इस स्टार्स इतने फेमस हो जाते हैं कि वो सुपरस्टार तक बन जाते हैं। तो कुछ की लाइफ संघर्ष से भरी रहती हैं। आज इस खास रिपोर्ट में उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका अपनी फिल्म के डायरेक्टर के साथ विवाद हो गया था। इस लिस्ट में सलमान खान, आमिर खान, सनी देओल और कार्तिक आर्यन समेत कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट जो काफी चर्चा में बनी हुई है।
सुशांत सिंह राजपूत-रॉबी ग्रेवाल (Robby Grewal-Sushant Singh Rajput)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर' के चलते उनका विवाद रॉबी ग्रेवाल से हो गया था। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी। सुशांत सिंह राजपूत के बाहर होने पर जॉन अब्राहम अहम रोल में नजर आए थे।
गोविंदा-डेविड धवन (Govinda-David Dhawan)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन एक समय पर कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। लेकिन फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के चलते इन दोनों स्टार्स के बीच खटास आ गई थी। क्योंकि डेविड धवन ने गोविंदा की जगह फिल्म में ऋषि कपूर को ले लिया था।
अजय देवगन-अनुभव सिन्हा (Ajay Devgn-Anubhav Sinha)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और अनुभव सिन्हा के बीच दुश्मनी की शुरुआत फिल्म 'कैश' से शुरू हुई थी। जो आज तक चलती आ रही हैं। अजय देवगन और अनुभव के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसका खुलासा नहीं हो पाया था।
करण जौहर-कार्तिक आर्यन (Karan Johar-Kartik Aaryan)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन करण जौहर की फिल्म दोस्ताना में नजर आने वाले थे। लेकिन एक विवाद के बाद करण जौहर ने कार्तिक को अपनी फिल्म से बाहर कर दिया। जिसके बाद ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
आमिर खान-अमोल गुप्ते (Aamir Khan-Amole Gupte)
बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान और अमोल गुप्ते फिल्म 'तारे जमीन पर' में साथ काम कर रहे थे। लेकिन फिल्म के बीच में दोनों का विवाद हो गया। इस फिल्म के आमिर खान और अमोल गुप्ते साथ में फिल्म में काम करते नजर नहीं आए।
सनी देओल- सुनील दर्शन (Sunny Deol-Suneel Darshan)
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और डायरेक्टर सुनील दर्शन के बीच भी विवाद हो चुका है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा था कि 'सनी देओल में बहुत घमंड है।'
सलमान खान-सुभाष घई (Salman Khan-Subhash Ghai)
सलमान खान ने एक पार्टी के दौरान सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद सलमान खान और सुभाष घई के बीच के विवाद को एक्टर के पिता सलीम खान ने सुलझाया था।
किस समुद्र में डूबा था टाइटैनिक, जानें क्या थी वजह
Jan 15, 2025
राहा का हेयरबैंड लगाकर पक्के Pookie बने पापा रणबीर, गिरती पड़ती रहीं बेटी तो यूं मक्खन सा पिघला दिल, ऐसे उठाए लाडली के नखरे
जनवरी के महीने में मंगल चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों की किस्मत करेगी कमाल
गौतम गंभीर ने भारत को दिए ऐसे नतीजे, देखकर कहेंगे यही कोच मिला था
कुंभ के मेले में बिछड़े भाई-बहन हैं ये बॉलीवुड और TV स्टार्स! फोटोज देख आप भी मान बैठेंगे 'जुड़वा'
82 साल की उम्र में भी कैसे जवान बने हुए हैं अमिताभ बच्चन, रोज सुबह चबाते हैं इस पेड़ की पत्ती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited