​Salman Khan ने बता दी काले हिरण के शिकार की सारी सच्चाई, उस रात क्या-क्या हुआ जो पकड़ ले गई थी पुलिस​

​अभिनेता सलमान खान इन दिनों काला हिरण शिकार के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है पिछले कुछ दिनों ये चर्चा और भी तेज हो गई है। अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि उस दिन वाकई में क्या हुआ था जो सलमान पर इतना बड़ा इल्जाम लगा।

01 / 08
Share

उस रात क्या हुआ था

26 साल पहले हुई एक घटना ने आज तक सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ा है। अब तो हाल यह हो गया है कि सलमान खान की जान पर बन आई है। उस समय ऐसा क्या हुआ कि आज सलमान खान के ऊपर खतरा मंडरा रहा है और लॉरेंस बिश्नोई जैसी गैंग उनके परिवार तक के पीछे पड़ी है। सलमान खान ने उस रात की सच्चाई खुद बताई है, आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी

02 / 08
Share

सलमान खान पर लगा इल्जाम

सलमान खान पर इल्जाम लगा था कि उन्होंने दो काले हिरणों का शिकार किया है, जिसे कानून के अनुसार वर्जित माना गया है। इस केस के चलते उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि वह जल्द ही बेल से रिहा हो गए थे।

03 / 08
Share

हम साथ-साथ हैं फिल्म का किस्सा

ये किस्सा तब का है जब 1998 में सलमान खान अपनी टीम के साथ हम साथ-साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे। राजस्थान में ये शूटिंग चल रही थी। बताया जा रहा है कि सलमान खान शूटिंग के बाद शिकार के लिए निकल गए थे। उन्होंने एक के बाद एक काले हिरण का शिकार किया था।

04 / 08
Share

सलमान खान ने बताई सच्चाई

सलमान खान ने खुद बताया था कि उस दिन क्या हुआ था। एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि हम शूटिंग के बाद घूमने निकले थे। मेरे साथ तब्बू, नीलम कोठारी, सैफ अली खान, सोनाली सभी साथ में थे। हमने झड़ी में काले हिरण के बच्चे को देखा जो फंसा हुआ था। हमने उसे बिस्किट खिलाया।

05 / 08
Share

पकड़ ले गई थी पुलिस

उस समय के बयान के अनुसार जंगल से गोली चलने की आवाज आई थी और सलमान खान जीप को वहाँ से गुजरते हुए देखा गया था। वहाँ रहने वाले लोगों ने सलमान खान की पहचान की थी और अगले दिन पुलिस ने सलमान खान समेत पूरी टीम को पुलिस स्टेशन बुलाया था।

06 / 08
Share

किसी और ने किया था शिकार

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मैंने हिरण को नहीं मारा। इसका सच कुछ और ही है जो लोग नहीं जानते, कुछ ऐसी बातें हैं जो नहीं बताई जा सकती, इसलिए मैं चुप रहा। सलमान खान ने इस शिकार से साफ इंकार कर दिया था।

07 / 08
Share

नहीं किया शिकार

सलमान खान ने बताया था कि उन्होंने हिरण का शिकार नहीं किया वह बस उसके साथ खेल रहे थे। मुझे लगता है ये बातें वहीं से आई है।

08 / 08
Share

पीछे पड़े हैं लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि बिश्नोई समाज में काले हिरण की पूजा की जाती है। जैसे ही ये खबर सामने आई कि सलमान ने काले हिरण का शिकार किया है, बिश्नोई समाज में गुस्से की आग जल उठी। इसी गुस्से के कारण लॉरेंस सलमान खान की जान का दुश्मन बना हुआ है।