Salman Khan और Abhishek जैसे सितारों की शराफत का फायदा उठाते हैं फैंस, मिलने पर भूल जाते हैं 'लक्ष्मण रेखा'

Salman Khan To These Stars Harassed By Their Own Fans: बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें परेशान करने में उनके फैंस ने ही कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में अभिषेक कुमार से लेकर सलमान खान तक का नाम शामिल है।

फैंस की बदतमीजी का शिकार हुए ये सितारे
01 / 10

फैंस की बदतमीजी का शिकार हुए ये सितारे

Salman Khan To These Stars Harassed By Their Own Fans: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में जो भी सुपरस्टार बनता है वो अपने फैंस और चाहने वालों की बदौलत ही बनता है। लेकिन कई बार ये फैंस ही होते हैं जो अपने चहिते स्टार्स की दीवानगी में सारी हदें पार कर जाते हैं। वे अपनी हरकतों से अपने चहेते स्टार्स का दिल तो दुखाते ही हैं, साथ ही बाकियों के प्रति उनका रवैया भी बदल देते हैं। टीवी और सिनेमाजगत के कई कलाकार ऐसे हैं जिनके साथ उनके फैंस ने ही बदतमीजी की। इसमें अभिषेक कुमार से लेकर सलमान खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-और पढ़ें

दिशा पाटनी Disha Patani
02 / 10

दिशा पाटनी (Disha Patani)

दिशा पाटनी को लेकर खबर है कि उनके मेल फैन ने उन्हें स्टॉक करने की कोशिश की थी, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई थीं।

अभिषेक कुमार Abhishek Kumar
03 / 10

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)

अभिषेक कुमार के फैन ने सेल्फी लेने के चक्कर में सारी हदें ही पार कर डाली थीं। फैन ने उनकी कार में घुसकर उनके साथ सेल्फी ली थी, जिससे वह हैरान रह गए थे।

एल्विश यादव Elvish Yadav
04 / 10

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

एल्विश यादव के साथ भी फैन ने बदतमीजी की थी। फैन ने बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता को अपशब्द कहे थे, जिससे एल्विश ने भी गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया।

आकाश चौधरी Akash Chaudhary
05 / 10

आकाश चौधरी (Akash Chaudhary)

आकाश चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ सेल्फी लेने आए लोगों ने उनपर ही बोतल फेंकने की कोशिश की थी।

आदित्य नारायण Aditya Narayan
06 / 10

आदित्य नारायण (Aditya Narayan)

आदित्य नारायण का कहना है कि कॉन्सर्ट में फैन ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी। वह बार-बार उनके पैर पर अटैक कर रहा था, जिससे उन्होंने गुस्से में फोन ही उठाकर फेंक दिया।

सारा अली खान Sara Ali Khan
07 / 10

सारा अली खान (Sara Ali Khan)

सारा अली खान के साथ एक फैन ने सेल्फी लेने के बहाने उनके हाथ पर किस कर लिया था। इससे एक्ट्रेस भी असमंजस में रह गई थीं।

नेहा कक्कड़ Neha Kakkar
08 / 10

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

नेहा कक्कड़ के साथ भी फैन ने बदसलूकी की थी। सिंगर संग सेल्फी लेने के बहाने एक फैन ने उन्हें जबरदस्ती किस कर लिया था, जिससे अन्नू मलिक गुस्सा हो गए थे।

सोनारिया भदौरिया Sonarika Bhadoriya
09 / 10

सोनारिया भदौरिया (Sonarika Bhadoriya)

सोनारिका भदौरिया टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें एक फैन ने स्टॉक करने की कोशिश की थी, जिससे वह बहुत ज्यादा डर गई थीं।

सलमान खान Salman Khan
10 / 10

सलमान खान (Salman Khan)

सलमान खान के साथ भी एक फैन ने बदतमीजी की थी। भाईजान संग पहले फैन ने जबरन सेल्फी लेने की कोशिश की और बाद में उनके कंधे पर हाथ भी रखना चाहा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited