Baba Siddique Bollywood Connection: सलमान-शाहरुख के जिगर के टुकड़े थे बाबा सिद्दीकी, संजय दत्त संग भी था खास रिश्ता

Baba Siddique Bollywood Connection: बीती रात मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की अचानक मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। क्या आपको पता है बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार्स के करीब थे। आइए आपको बताते हैं क्या है बाबा और बॉलीवुड का कनेक्शन

बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड कनेक्शन
01 / 08

बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड कनेक्शन

कल रात मुंबई में नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी मौत के बाद से बाबा के बॉलीवुड कनेक्शन की चर्चा ज्यादा हो रही है। आप सोशल मीडिया पर देखेंगे की बाबा के सलमान और शाहरुख खान के साथ तस्वीरों का भंडार नजर आ जाएगा। एक नेता का बॉलीवुड स्टार्स के साथ ऐसा रिश्ता बहुत कम ही नजर आता है। आइए आपको बताते हैं क्या है बाबा सिद्दीकी और बॉलीवुड स्टार्स का कनेक्शन और पढ़ें

कौन थे बाबा सिद्दीकी
02 / 08

कौन थे बाबा सिद्दीकी

एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र की राजनीति के अहम हिस्सा बाबा सिद्दीकी राजनीति का बड़ा नाम थे। नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी के बीच बाबा की चर्चा होती रहती थी। उनका बॉलीवुड स्टार्स संग क्या रिश्ता था ये बात हर बार उठती थी।

सलमान खान के साथ खास रिश्ता
03 / 08

सलमान खान के साथ खास रिश्ता

बाबा सिद्दीकी का सलमान खान संग खास रिश्ता है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी जिस वजह से सलमान खान अक्सर बाबा सिद्दीकी से मिलते रहते थे। बाबा की हर पार्टी में सलमान खान शामिल होते थे।

बॉलीवुड से बड़ा नाता
04 / 08

बॉलीवुड से बड़ा नाता

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई नेता बॉलीवुड स्टार्स के इतने करीब हो, लेकिन बाबा सिद्दीकी हर स्टार को अपना दोस्त मानते थे और बॉलीवुड के सभी कलाकारों के साथ खास बॉन्ड शेयर करते थे।

खास होती थी इफ्तार पार्टी
05 / 08

खास होती थी इफ्तार पार्टी

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा चर्चा में रहती थी। वह हर साल रमजान के मौके पर बाबा सिद्दीकी पूरे बॉलीवुड न्योता देते थे । उनकी पार्टी में सलमान खान से लेकर संजय दत्त तक सभी स्टार्स रौनक लगा देते थे।

सलमान -शाहरुख कए लड़ाई सुलझाई
06 / 08

सलमान -शाहरुख कए लड़ाई सुलझाई

बताया जाता है कि सलमान खान और शाहरुख की लड़ाई को बाबा सिद्दीकी ने ही सुलझाया था। अपनी इफ्तार पार्टी में बाबा ने दोनों को गले मिलवाया था।

मिलने आई ये हस्तियां
07 / 08

मिलने आई ये हस्तियां

जब से बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सामने आई है तब से ही अस्पताल के बाहर स्टार्स का जमावड़ा लग गया है। सलमान खान , संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी समेत ये कलाकार परिवार वालों को हौसला देते नजर आए।

न
08 / 08

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited