पोता-पोती खिलाने की उम्र में हमसफर के सपने संजो रहे हैं ये सितारे, शादी का लड्डू खाने के लिए हैं बेताब

Bollywood Stars Finding Life Partner in Old Age: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो 45-40 के होकर भी कुँवारे बैठे हैं लेकिन मन ही मन हमसफर की तलाश में हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन बॉलीवुड स्टार्स का नाम।

बॉलीवुड के इन स्टार्स की निकल रही है शादी की उम्र हमसफर की तलाश में इधर-उधर रहे हैं  भटक
01 / 07

बॉलीवुड के इन स्टार्स की निकल रही है शादी की उम्र, हमसफर की तलाश में इधर-उधर रहे हैं भटक

Bollywood Stars Finding Life Partner in Old Age: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने शादी नहीं। वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे हैं जो इतनी बड़ी उम्र में भी हमसफर की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स का नाम जो पोता-पोती खिलाने की उम्र में कुँवारे बैठे हैं घर में। ​और पढ़ें

अमीषा पटेल Ameesha Patel
02 / 07

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की उम्र भी 49 साल है लेकिन आज बहु वह घर में कुंवारी बैठी हैं। अमीषा ने अपने समय में कई हैंड्सम हँक को डेट किया लेकिन हमसफर नहीं ढूंढ पाईं।

तब्बू Tabu
03 / 07

तब्बू (Tabu)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने एक समय में नागार्जुन संग सच्चा प्यार किया था। सालों पुराने हुए ब्रेकअप के बाद तब्बू ने किसी को डेट करना तो दूर शादी तक नहीं की।

सलमान खान Salman Khan
04 / 07

सलमान खान (Salman Khan)

इस लिस्ट में सलमान खान के हमेशा आता है। 58 साल के सलमान खान ने भी कई हसीनाओं को डेट किया लेकिन किसी के संग सात जन्मों के वादे नहीं किए।

सुष्मिता सेन Sushmita Sen
05 / 07

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

48 साल की सुष्मिता सेन ने कभी शादी नहीं की, हालांकि उनकी 2 बेटियाँ हैं जो गोद ली गई हैं। बड़ी उम्र में भी एक्ट्रेस ने शादी करने का प्लान नहीं बनाया है।

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
06 / 07

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

भाभी जी घर पर हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 46 साल की एक्ट्रेस शिल्पा भी हमसफर की तलाश में जुटी हुई हैं।

अक्षय खन्ना Akshaye Khanna
07 / 07

अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)

49 की उम्र में अक्षय खन्ना भी किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं। वह बड़ी उम्र में होकर भी कुँवारे रह रहे हैं। आखरी बार अक्षय को फिल्म दृश्यम 2 में देखा गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited