​2025 में कामयाबी का झंडा गाड़ने वाले हैं ये 7 स्टार्स, धराशायी करेंगे अल्लू अर्जुन के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स​

सलमान खान से लेकर विक्की कौशल तक अगले साल 2025 में बॉलीवुड के इन सितारों का दबदबा रहने वाला है। ये स्टार्स अगले साल के लिए अपनी कमर कसे हुए बैठे हैं और दर्शकों को जमकर एंटरटेन करने वाले हैं।

2025 में बजेगा इन स्टार्स का डंका
01 / 09

2025 में बजेगा इन स्टार्स का डंका

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगला साल बड़ा धमाकेदार होने वाला है। अगले साल बड़े-बड़े स्टार्स की बिग बजट फिल्में रिलीज होंगी। इन फिल्मों का क्रेज फैंस के बीच इतना ज्यादा है कि लोगों ने इसे पहले ही बिग हिट बता दिया है। अगर ये फिल्में हिट होती हैं तो इन स्टार्स को 2025 का बादशाह कहा जाएगा । आइए बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स जो 2025 में करेंगे सिनेमा पर राज और पढ़ें

सलमान खान  Slaman Khan
02 / 09

सलमान खान ( Slaman Khan)

टाइगर 3 के बाद फैंस सलमान खान की ग्रैन्ड वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल ईद के मौके पर सलमान खान सिकंदर फिल्म लेकर आ रहे हैं जो उनके आगे के करियर का फैसला करेगी। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीद है।

यश  Yash
03 / 09

यश ( Yash )

केजीएफ 2 के बाद फैंस केवल यश की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। यश अगले साल 2025 में 'टॉक्सिक' लेकर आ रहे हैं। जिसका क्रेज अभी से फैंस के बीच ट्रिपल नजर आ रहा है।

ऋतिक रोशन  Hritik Roshan
04 / 09

ऋतिक रोशन ( Hritik Roshan)

साल 2025 में दो बड़े स्टार एक साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को देखने के लिय फैंस अभी से बेताब हैं। वॉर 2 का क्रेज फैंस के बीच इस कदर है कि इसे अभी से हिट का दर्जा दे दिया गया है।

कियारा आडवाणी  kiara Advani
05 / 09

कियारा आडवाणी ( kiara Advani)

कियारा आडवाणी के पास अगले साल दो बड़ी फिल्में है। ये फिल्में कियारा के करियर को बदलकर रख सकती हैं। जिसमें शामिल है रामचरण के साथ गेम चेंजर और यश के साथ टॉक्सिक

आलिया भट्ट  Alia Bhatt
06 / 09

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ने लंबे समय से कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है। लेकिन एक्ट्रेस अगले साल के लिए कमर कस रही है। आलिया भट्ट एक्शन से भरपूर फिल्म अल्फा लेकर आ रही है। बेशक इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

विक्की कौशल  Vicky Kaushal
07 / 09

विक्की कौशल ( Vicky Kaushal)

विक्की कौशल इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं। वह बैक टू बैक फिल्में साइन कर रहे हैं। अगले साल उनकी फिल्म छावा रिलीज होने वाली है, जिसके बाद एक्टर की कामयाबी बुलंदिया छू सकती है।

सनी देओल  Sunny Deol
08 / 09

सनी देओल ( Sunny Deol)

बॉलीवुड के एक्शन किंग और गदर स्टार सनी देओल को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। साल 2023 में में गदर 2 से सनी देओल ने छप्परफाड़ कमाई की थी। अब साल 2025 में सनी देओल एक नहीं बल्कि दो फिल्में लेकर आ रहे हैं। जिसमें शामिल है 'जाट' और 'लाहौर 1964'

श्रद्धा कपूर  Shraddha Kapoor
09 / 09

श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor)

श्रद्धा कपूर ने इस साल स्त्री 2 से धमाका कर दिया था। जिस वजह से श्रद्धा कपूर हर जगह छाई रही। अब अगले साल भी फैंस को श्रद्धा की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है 2025 में श्रद्धा कपूर वॉर 2 समेत कई फिल्मों में नजर आने वाली है ।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited