लड़कियों के चलते इन सितारों की दोस्ती का हुआ 'THE END', प्यार के चक्कर में चढ़ाई दोस्ती की बली

TV Stars Friendship End Because of Love: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने लड़की के पीछे अपनी दोस्ती तोड़ दी और आज तक एक दूजे से बात भी नहीं की। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन कलाकारों के नाम।

एक लड़की ने इन सितारों के बीच खड़ी की दीवार
01 / 07

एक लड़की ने इन सितारों के बीच खड़ी की दीवार

TV Stars Friendship End Because of Love: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स जैन जो जिगरी यार है और अपनी इस दोस्ती की मिसाले देते रहते हैं। लेकिन इनकी दोस्ती में किसी तीसरे ने जगह ली तो यही रिश्ता नफरत में बदल सकता है। ऐसे में कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनकी दोस्ती के बीच एक लड़की ने दीवार खड़ी की, जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में। ​और पढ़ें

अजय देवगन-करण जौहर Ajay Devgn-Karan Johar
02 / 07

अजय देवगन-करण जौहर (Ajay Devgn-Karan Johar)

अजय देवगन और करण जौहर की लड़ाई भले ही फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय फिल्म के क्लैश हो। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का मानना है की इसकी वजह काजोल भी थी, हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं।

शाहिद कपूर-सैफ अली खान Shahid Kapoor-Saif Ali Khan
03 / 07

शाहिद कपूर-सैफ अली खान (Shahid Kapoor-Saif Ali Khan)

करीना कपूर की वजह से सैफ अली खान और शाहिद कपूर की दोस्ती की बली चढ़ गई। दरअसल शाहिद को धोखा देकर करीना ने सैफ से शादी कर ली थी, जिसके बाद रिश्तों में खटास आ गई थी।

सलमान खान-विवेक ओबेरॉय Salman Khan-Vivek Oberoi
04 / 07

सलमान खान-विवेक ओबेरॉय (Salman Khan-Vivek Oberoi)

सलमान खान और विवेक ओबेरॉय भी एक समय पर दोनों जिगरी यार थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन के चलते दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई, कहा जाता है की सलमान ने विवेक को थप्पड़ भी मारा था।

सुशांत सिंह राजपूत-विक्की जैन Sushant Singh Rajput-Vicky Jain
05 / 07

सुशांत सिंह राजपूत-विक्की जैन (Sushant Singh Rajput-Vicky Jain)

एक समय पर सुशांत सिंह राजपूत और विक्की जैन काफी अच्छे दोस्त थे। रिपोर्ट्स की माने तो एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का विक्की जैन संग रिश्ता होने पर दोनों दोस्तों ने आपस में रिश्ते खत्म कर लिए थे।

असिम रियाज़-सिद्धार्थ शुक्ला Asim Riaz-Sidharth Shukla
06 / 07

असिम रियाज़-सिद्धार्थ शुक्ला (Asim Riaz-Sidharth Shukla)

बिग बॉस 13 के शुरुआत में असिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूजे के जिगरी यार थे। लेकिन शहनाज़ गिल और हिमांशी खुर्राना के चलते दोनों के बीच ऐसे रिश्ते खराब हुए की कभी ठीक ही नहीं हुए।

रणबीर कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा Ranbir Kapoor-Sidharth Malhotra
07 / 07

रणबीर कपूर-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Ranbir Kapoor-Sidharth Malhotra)

आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई सालों तक गर्लफ्रेंड रह चुकी थी, लेकिन रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस से शादी कर ली। हालांकि ऐसा कहा जाता है की दोनों एक दूसरे से टकराने से बचते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited