'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर Aishwarya संग Salman ने की थी ऐसी हरकत !! बार-बार छूने पर डायरेक्टर ने लगाई थी फटकार'

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के लव अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों ने साथ में हम दिल दे चुके सनम में काम किया था। फिल्म की को स्टार स्मिता जयाकर ने अपने इंटरव्यू में सेट का किस्सा सुनाया था। इसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। आइए जानते हैं क्या था वो किस्सा?

01 / 08
Share

'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर Aishwarya को बार-बार छू रहे थे सलमान, को स्टार ने सुनाया था किस्सा

ऐश्वर्या राय , सलमान खान और अजय देवगन ने क्लासिक फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था। फिल्म में सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाल दिया था। इस फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या और सलमान के बीच में दोस्ती पनपी थी। फिल्म से जुड़ा स्मिता जायकर ने अपने इंटरव्यू में बताया था। इस वजह से एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी होना पड़ा था।

02 / 08
Share

हम दिल दे चुके सनम पर पनपी थी ऐश-सलमान की लव स्टोरी

हम दिल दे चुके सनम के सेट पर ऐश्वर्या और सलमान के बीच मोहब्बत पनपी थी। वो प्यार उस समय उनके बीच में दिखता था। फिल्म में स्मिता जयकार ने मां का रोल निभाया था।

03 / 08
Share

स्मिता जयकार ने सुनाया मजेदार किस्सा

स्मिता जयकार ने अपने इंटरव्यू में कहा था, आंखों की गुस्ताखियां गाने में सलमान को सामने से मुड़ कर जाना था क्योंकि मैं और ऐश्वर्या साथ में खड़े हुए थे। लेकिन वो खुद को ऐश्वर्या को छूने से रोक नहीं पा रहे थे।

04 / 08
Share

सलमान को पड़ी थी डांट

सलमान बार-बार ऐश्वर्या को छू रहे थे। इस वजह से डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें सबके सामने कहा था तुम उसे क्यों छू रहे हो। तुम्हें ऐसा नहीं करना है। सलमान ने कहा, मुझे पता नहीं था।

05 / 08
Share

दोनों की जोड़ी ने दर्शकों ने खूब किया था पसंद

फिल्म में ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। कपल के रोमांस का फायदा फिल्म को भी मिला।

06 / 08
Share

ऐश्वर्या को लेकर बहुत पॉजेसिव थे सलमान

सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय को लेकर काफी पॉजेसिव थे। दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। ब्रेकअप के बाद दोनों साथ में फिर कभी नहीं दिखे।

07 / 08
Share

ऐश ने लगाया था सलमान पर मारपीट का आरोप

ऐश्वर्या ने सलमान खान पर ब्रेकअप के बाद मारपीट का आरोप लगाया था। हालांकि दोनों के बीच दूरियां क्यूं आई। इसके बारे में फैंस आज तक नहीं जानते हैं।

08 / 08
Share

ऐश्वर्या ने तोड़ दिया था सलमान से नाता

ऐश्वर्या ने ब्रेकअप के बाद प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि भविष्य में कभी भी मेरा और सलमान का नाम साथ में ना लें। सिमी ग्रेवाल ने भी सलमान से जुड़ा सवाल पूछा था जिसका एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया था।