Top 10 Highest Grossers of Bollywood: 2023 की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी Salman Khan की 'Tiger 3', शाहरुख-सनी से रह गए पीछे
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की 'टाइगर 3' (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही है। आइए 2023 की अब तक की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट पर डालें एक नजर...
Top 10 Highest Grossers of Bollywood: Jawan-Gadar 2 को नहीं पछाड़ पायी Tiger 3, देखें पूरी लिस्ट
Top 10 Highest Grossers of Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की नई फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 233 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। कई लोगों को लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान' और सनी देओल की 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। 'टाइगर 3' साल 2023 की 4 चौथी सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म बनकर सामने आई है। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...
जवान (Jawan)
एटली कुमार के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था।
गदर 2 (Gadar 2)
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी सनी देओल की कमबैक फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी। फिल्म ने 'पठान' को मात देते हुए 525.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
पठान (Pathaan)
शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' 25 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म की कमाई ने लोगों को हैरान कर दिया था। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान' का कलेक्शन 524 करोड़ रुपये के लगभग रहा था।
टाइगर 3 (Tiger 3)
सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' साल 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 233 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने भी दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये कमाए थे और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 150 करोड़ से ज्यादा रहा था।
द केरला स्टोरी (The Kerala Story)
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने भी 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था।
ओएमजी 2 (OMG 2)
कई फ्लॉप्स देने के बाद फिल्म 'ओएमजी 2' ने अक्षय कुमार की इज्जत बचाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही थी।
तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को पहली बार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में साथ में काम करते हुए देखा गया था। फिल्म ने 140 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
पर्थ के टेस्ट में टीम इंडिया पास या फेल? ऐसा रहा है प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाला एकलौता बॉलर
विश्व चैंपियन गेंदबाज बना दिल्ली कैपिटल्स का नया बॉलिंग कोच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत के इनकार के बाद पाकिस्तान ने दी ICC को बड़ी धमकी
Stars Spotted Today: 'कंगुवा' स्टार सूर्या की सादगी ने लूटी लाइमलाइट, सारा अली खान अंदाज ने बनाया दीवाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited