सगाई कर चुके ये बॉलीवुड कपल्स पूरा नहीं कर पाए शादी का ख्वाब... किसी ने दिया धोखा तो कोई पैसों के लिए हुआ अलग
Bollywood celebs who got engaged but never tied the knot: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। हर दूसरा कपल शादी कर रहा है या फिर सगाई की तस्वीरें शेयर कर रहा है। हालांकि 90 के दशक में स्टार्स अपने रिश्तों को मीडिया से छुपाकर रखते थे। कई सेलेब्स तो ऐसे हैं, जिन्होंने गुपचुप सगाई कर ली लेकिन कभी शादी नहीं कर पाए। आइए आपको ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं...
सगाई के बाद खाई थीं साथ जीने-मरने की कसमें लेकिन 7 फेरे तक न ले सके ये बॉलीवुड कपल्स
Bollywood celebs who got engaged but never tied the knot: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस अफेयर्स के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा। रेखा-अमिताभ से लेकर शिल्पा-अक्षय समेत कई सारे ऐसे कपल्स हैं, जिनके इश्क के चर्चे मीडिया में आम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने सगाई तक कर ली थी लेकिन वो कभी भी शादी न कर पाए। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं... अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी के ख्वाब तो देखे लेकिन उन्हें कभी भी पूरा नहीं कर पाए।
अभिषेक बच्चन-करिश्मा कपूर (Abhishek Bachchan-Karisma Kapoor)
अभिषेक बच्चन ने 2000 के बाद फिल्मों में कदम रखा था लेकिन करिश्मा काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रही थीं। इसके बावजूद भी अभिषेक अपने दिल को नहीं रोक पाए और करिश्मा संग इश्क कर बैठे। परिवारवालों ने अभिषेक करिश्मा की सगाई भी करवा दी थी लेकिन कुछ समय बाद ये सगाई टूट गई। बताया जाता है कि बच्चन परिवार में चल रही पैसों की दिक्कत की वजह से करिश्मा की मां ने ये सगाई तुड़वा दी थी।
अक्षय कुमार-रवीना टंडन (Akshay Kumar-Raveena Tondon)
अक्षय कुमार और रवीना टंडन 90 के दशक के सबसे चर्चित कपल थे, जिनको लेकर हर रोज कोई न कोई खबर छपती थी। बताया जाता है कि इस कपल ने गुपचुप सगाई भी कर ली थी लेकिन ये सगाई शादी तक का सफर तय नहीं कर पायी और दोनों के रास्ते अलग हो गए।
सलमान खान-संगीता बिजलानी (Salman Khan-Sangeeta Bijlani)
90 के दशक में सलमान खान ने कई सारी खूबसूरत हसीनाओं को डेट किया था लेकिन सगाई सिर्फ संगीता बिजलानी के साथ की थी। ऐसा बताया जाता है कि सलमान-संगीता के बीच में अगर सोमी अली न आई होती तो इन दोनों की शादी भी हो जाती। सलमान खान ने सोमी अली के लिए संगीता बिजलानी से नाता तोड़ लिया और फिर ऐश के लिए सोमी को छोड़ दिया।
उपेन पटेल-करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna Upen Patel)
बिग बॉस के दौरान उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के बीच प्यार का गुल खिला था। शो से बाहर आने के बाद ये दोनों अपने रिश्ते को बहुत सीरियसली ले रहे थे और सगाई तक कर ली थी लेकिन बाद में पता नहीं क्या हुआ कि ये दोनों अलग हो गए। इसी के साथ इनकी जोड़ी ने भी सगाई की दहलीज तो छुई लेकिन शादी का मुंह नहीं देख पायी।
विवेक ओबरॉय-गुरप्रीत गिल (Vivek Oberoi - Gurpreet Gil)
विवेक का नाम लोगों के बीच केवल ऐश की वजह से फेमस है। सलमान खान की वजह से हुए विवाद की वजह से विवेक के बाकी अफेयर किसी को पता नहीं हैं। शादी से पहले विवेक की गुरप्रीत नाम की भी एक गर्लफ्रेंड थीं, जिनके साथ उन्होंने सगाई कर ली थी लेकिन शादी से पहले इन दोनों ने अचानक से अलग होने का फैसला ले लिया।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited