Bad Newz से पहले रिलीज हुईं विक्की कौशल की फिल्मों का ऐसा रहा हाल, कोई हुई फुस्स तो किसी ने मचाया धमाल

Vicky Kaushal Last 7 Movies Collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं। तो चलिए जानते विक्की कौशल की लास्ट 7 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा।

विक्की कौशल की लास्ट 7 फिल्मों का रहा ये हाल
01 / 08

विक्की कौशल की लास्ट 7 फिल्मों का रहा ये हाल

Vicky Kaushal Last 7 Movies Box Office Collection: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार विक्की कौशल इन दिनों फिल्म अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। विक्की कौशल की ये फिल्म 19 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। विक्की कौशल की ये फिल्म रिलीज से पहले काफी चर्चा में हैं। लेकिन आज इस खास रिपोर्ट में विक्की कौशल की बैड न्यूज से पहले रिलीज हुई फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं विक्की कौशल की बैड न्यूज से पहले रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा था। तो चलिए देखते विक्की कौशल की लास्ट 7 फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा था।और पढ़ें

सैम बहादुर Sam Bahadur
02 / 08

सैम बहादुर (Sam Bahadur)

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म ने 92.98 करोड़ रुपये कमाए थे।

द ग्रेट इंडियन फैमिली The Great Indian Family
03 / 08

द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family)

फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली (The Great Indian Family) बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। ये फिल्म 5.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।

जरा हटके जरा बचके Zara Hatke Zara Bachke
04 / 08

​जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)

'जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)' फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। विक्की कौशल की इस फिल्म ने 88 करोड़ रुपये कमाए थे।

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक Uri The Surgical Strike
05 / 08

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' फिल्म की कमाई 245.36 करोड़ रुपये रही थी। विक्की कौशल की ये फिल्म सुपरहिट रही थी।

मनमर्जियां Manmarziyaan
06 / 08

​मनमर्जियां (Manmarziyaan)

फिल्म मनमर्जियां (Manmarziyaan) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म ने 27.09 करोड़ रुपये कमाए थे।

राजी Raazi
07 / 08

राजी (Raazi)

आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म 'राजी (Raazi)' सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने 123.84 करोड़ रुपये कमाए थे।

रमन राघव 20 Raman Raghav 20
08 / 08

रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0 )

विक्की कौशल फिल्म 'रमन राघव 2.0 (Raman Raghav 2.0 )' को लोगों का प्यार नहीं मिला। विक्की कौशल की इस फ्लॉप का कलेक्शन 7 करोड़ रुपये रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited